एक्सप्लोरर
ममता कुलकर्णी की फिल्म में बैकग्राउंड डांसर थी दिलजीत दोसांझ की ये एक्ट्रेस, फिर बनी सुपरस्टार
ये अदाकारा काफी बैकग्राउंड डांसर हुआ करती थीं. लेकिन फिर इस अभिनेत्री ने अपनी मेहनत के दम पर सुपरस्टार का टैग हासिल किया. आज ये एक्ट्रेस बेहद फेमस हैं.
जब भी कोई फिल्म बनती है तो उसमें न सिर्फ लीड एक्टर्स बल्कि साइड आर्टिस्ट और अन्य सपोर्टिंग किरदार भी उतने ही जरूरी होते हैं, जो कहानी को आगे बढ़ाने में मदद करते हैं. हालांकि, कई बार ऐसा भी हो सकता है कि समय के साथ किसी फिल्म की लीड कास्ट तो इंडस्ट्री से गायब हो जाए, लेकिन बैकग्राउंड में नजर आने वाले चेहरे शोहरत की बुलंदियों पर पहुंच जाएं. आज हम आपको 1996 में आई ममता कुलकर्णी और संजय कपूर की फिल्म ‘बेकाबू’ के एक गाने में बैकग्राउंड डांसर रही एक अभिनेत्री के बारे में बताएंगे दो आज सुपरस्टार बन चुकी हैं जबिक 28 साल बाद इस फिल्म की लीड कास्ट ममता कुलकर्णी और संजय कपूर इंडस्ट्री से दूर हो चुके हैं.
1/8

हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं वो आज पंजाबी सिनेमा की सबसे सफल और हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस से एक नीरू बाजवा हैं.
2/8

नीरू बाजवा का जन्म कनाडा में पंजाब के अप्रवासियों के यहां हुआ था. उन्हें 16 साल की उम्र में देव आनंद ने अपनी फिल्म 'मैं सोलह बरस की' से लॉन्च किया था.
3/8

हालांकि, बहुत से लोग इस बात से अनजान हैं कि 1996 में मेन स्ट्रीम की अभिनेत्री के रूप में अपनी शुरुआत से पहले, नीरू बाजवा ने ममता कुलकर्णी और संजय कपूर की फिल्म बेकाबू के सॉन्ग 'तू वो तू' में एक बैकग्राउंड डांसर के रूप में काम किया था.
4/8

हालांकि नीरू बाजवा का बॉलीवुड में तो करियर नहीं चला लेकिन पंजाबी सिनेमा की वे टॉप एक्ट्रेस बन गईं.
5/8

2013 में, नीरू बाजवा ने फिल्म ‘जट एंड जूलियट’ में काम किया था. इस फिल्म में दिलजीत दोसांझ भी थे और ये सुपर-डुपर हिट रही थी. इसी के साथ नीरू भी पंजाबी सिनेमा की सुपरस्टार बन गई थीं.
6/8

नीरू को हाल ही में दिलजीत दोसांझ के साथ जट्ट एंड जूलियट 3 में देखा गया था.
7/8

नीरू बाजवा एक एक्टर होने के साथ-साथ डायरेक्टर भी हैं और नीरू बाजवा एंटरटेनमेंट नाम की एक प्रोडक्शन कंपनी की भी मालिक हैं.
8/8

नीरू बाजवा की फिल्मों से फीस की बात की जाए तो एक्ट्रेस एक पंजाबी फिल्म करने के 2 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं. 42 साल की उम्र में भी यह अभिनेत्री पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस में से एक बनी हुई है. उन्हें हाल में सतिंदर सरताज के साथ शायर में देखा गया था.
Published at : 10 Oct 2024 03:26 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement























