एक्सप्लोरर
Navratri 2025: नवरात्रि के 9 दिन में पहनें 9 रंग की साड़ियां, बॉलीवुड की इन एक्ट्रेस से लें इंस्पिरेशन
Navratri 9 Days 9 Saree Colors: नवरात्रि का त्योहार न सिर्फ भक्ति का प्रतीक है, बल्कि यह रंगों और फैशन का भी बेहतरीन मेल माना जाता है. नवरात्रि के नौ दिनों को नौ अलग रंगों को डेडिकेट किया गया है.
नवरात्रि 2025 का त्योहार रंगों और ट्रेडिशन का वंडरफुल मेल है. हर दिन एक खास रंग को डेडिकेट होता है. महिलाएं इन नौ दिनों में नौ अलग-अलग रंगों की साड़ियां पहनकर न केवल अपनी श्रद्धा दिखाता हैं बल्कि पूरे फेस्टिव सीजन को और भी खास बना सकती हैं. फैशन के लिहाज़ से बॉलीवुड एक्ट्रेसेस जैसे काजोल, आलिया भट्ट और जाह्नवी कपूर हमेशा से बड़ी इंस्पिरेशन रही हैं. उनके ट्रेडिशनल और स्टाइलिश साड़ी लुक्स को फॉलो कर आप भी इस नवरात्रि अपनी वॉर्डरोब को रंगीन और ग्लैमरस टच दे सकती हैं.चलिए यहां एक्ट्रेस से इंस्पिरेशन लेते हैं कि नवरात्रि के 9 किन कौन से 9 रंगों की साड़ियां पहनें
1/9

नवरात्रि का पहला दिन माँ शैलपुत्री को डेडिकेटेड होता है और इस दिन का रंग सफेद माना गया है. सफेद रंग शांति, प्योरिटी और सादगी का प्रतीक है. इसी खास मौके पर जाह्नवी कपूर ने भी अपने अंदाज़ से इस दिन की खूबसूरती को और बढ़ा दिया. उन्होंने चमकदार सफेद साड़ी पहनी है जिस पर हल्की-सी ग्लिटरी कढ़ाई की गई है, जो उन्हें बेहद रॉयल और ग्रेसफुल लुक दे रही है. इसके साथ उन्होंने सिल्वर टच वाले ईयरिंग्स पहने हैं जो पूरे लुक को और ग्लैमरस बना रहे हैं. उनका मेकअप सटल है लेकिन फिर भी बहुत ही गॉर्जियस लग रहा है. खुले हुए बाल उनके लुक को और नैचुरल बना रहे हैं.
2/9

नवरात्रि का दूसरा दिन माँ ब्रह्मचारिणी को डेडिकेटेड होता है और इस दिन का रंग हरा माना जाता है. हरा रंग शांति, समृद्धि और नई ऊर्जा का प्रतीक है. इस खास अवसर पर अनन्या पांडे ने हरे रंग की साड़ी पहनकर सभी का ध्यान खींच लिया. उनकी यह सिंपल लेकिन एलीगेंट साड़ी गोल्डन बॉर्डर से सजी हुई है, जो इसे और भी रॉयल लुक देती है. इसके साथ उन्होंने हेवी झुमके और हल्के कंगन पहने हैं, जो उनके लुक को और ट्रेडिशनल बना रहे हैं.
3/9

नवरात्रि का तीसरा दिन माँ चंद्रघंटा को डेडिकेटेड है. इस दिन का रंग लाल होता है, जो शक्ति, साहस और प्रेम का प्रतीक माना जाता है. माँ चंद्रघंटा को वौर लविंग देवी के रूप में पूजा जाता है. इस मौके पर करीना कपूर का लाल रंग का लुक सबका ध्यान खींच लेता है. उन्होंने गहरे लाल रंग की हैवी बॉर्डर और बारीक कढ़ाई वाली साड़ी पहनी है, जो रॉयल और रिच अंदाज़ को दिखाती है. इस साड़ी के साथ करीना ने स्टेटमेंट नेकपीस कैरी किया है, जो पूरे आउटफिट को और भी ग्रेसफुल बना रहा है. उनका मिनिमल मेकअप और खुले हुए बाल उन्हें एक नैचुरल टच दे रहे हैं.
4/9

नवरात्रि का चौथा दिन माँ कुष्मांडा को डेडिकेटेड होता है. इस दिन का रंग शाही नीला माना जाता है, जो गहराई, विश्वास और एनर्जी का प्रतीक है. माना जाता है कि माँ कुष्मांडा अपनी मुस्कान से पूरे ब्रह्मांड की रचना करती हैं, इसलिए यह दिन खासतौर पर उत्साह और नई शक्ति से जुड़ा होता है. इस मौके पर सुहाना खान का शाही नीले रंग का लुक बेहद आकर्षक है. उन्होंने गहरे नीले रंग की स्टाइलिश साड़ी पहनी है, जिस पर चमकदार सीक्विन वर्क किया गया है, जो पूरे आउटफिट को रॉयल और मॉडर्न टच देता है. इसके साथ उन्होंने झुमके और कंगन पहना है, जो इस लुक को और भी क्लासी बना रहा है. उनका सटल मेकअप और खुले बाल उन्हें एक नैचुरल ग्लो जोड़ रहे हैं.
5/9

नवरात्रि का पाँचवां दिन माँ स्कंदमाता को डेडिकेटेड होता है. इस दिन का रंग पीला माना जाता है, जो प्लेजर, पाज़िटिविटी और नई एनर्जी का प्रतीक है. माँ स्कंदमाता को ज्ञान और शांति की देवी माना जाता है, और पीला रंग उनका प्रतीक है. इस पर काजोल के पीले रंग की साड़ी में लुक बेहद खूबसूरत लग रहा है. उन्होंने हल्के फूलों के प्रिंट वाली साड़ी पहनी है, जो पूरे लुक को बहुत ही सॉफ्ट बना रही है. इसके साथ उनका सिंपल हेयरस्टाइल और हल्का-सा मेकअप उनकी नैचुरल ब्यूटी को निखार रहा है. छोटे-से इयररिंग्स और हाथ की घड़ी उनके इस ट्रेडिशनल अवतार को और भी क्लासी बना रहे हैं.
6/9

नवरात्रि का छठा दिन माँ कात्यायनी को डेडिकेटेड होता है. इस दिन का रंग ग्रे माना जाता है. ग्रे रंग बैलेंस, मैच्योरिटी और डिटरमिनेशन का प्रतीक है. माँ कात्यायनी को साहस और शक्ति की देवी माना जाता है, और इस दिन उनका आशीर्वाद सबको सेल्फ कॉन्फिडेंस और निडरता प्रदान करता है. इस खास मौके पर तारा सुतारिया का ग्रे साड़ी लुक बेहद स्टाइलिश और मॉडर्न अंदाज़ लिए हुए है. उन्होंने सिल्वर शिमरी ग्रे साड़ी पहनी है, जो ग्लैमरस और एलीगेंट लुक दे रही है. इसके साथ उनका स्लीक ब्लाउज़ और लेयर्ड डायमंड नेकलेस पूरे आउटफिट को और भी रिच बना रहे हैं. उनका खुला और फ्लोई हेयरस्टाइल उनकी पर्सनालिटी में एक फ्रेश और यंग चार्म एैड कर रहा है.
7/9

नवरात्रि के सातवें दिन मां कालरात्रि की पूजा होती है और इस दिन का रंग नारंगी है, जो एनर्जी और साहस का प्रतीक है. कंगना रनौत का नारंगी बनारसी साड़ी लुक, भारी ज्वेलरी और लाल फूलों वाले जुड़े के साथ, शक्ति और लिगेसी का सुंदर मेल दिखाता है.
8/9

नवरात्रि का आठवां दिन मां महागौरी को डेडिकेटेड होता है. इस दिन का रंग है मोर हरा, जो समृद्धि, गुडलक और नई ऊर्जा का प्रतीक माना जाता है. यह रंग जीवन में पाज़िटिविटी और बैलेंस लाता है. इस खास मौके पर नोरा फतेही का मोर हरा लुक बेहद आकर्षक है. उन्होंने गहरे हरे रंग की चमकदार साड़ी पहनी है, जो मॉडर्न और ट्रेडिशनल स्टाइल का खूबसूरत मेल है. साड़ी के साथ उनका स्टाइलिश ब्लाउज़ पूरे लुक को ग्लैमरस बना रहा है.
9/9

नवरात्रि के नौवें दिन मां सिद्धिदात्री की पूजा होती है और इस दिन का रंग गुलाबी है, जो प्रेम और दया का प्रतीक है. आलिया भट्ट का पिंक साड़ी लुक सिंपल और खूबसूरती के साथ मां की सॉफ्टनेस और आशीर्वाद को दर्शाता है.
Published at : 18 Sep 2025 03:22 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement

























