एक्सप्लोरर
Lok Sabha Election 2024: आलिया से लेकर कैटरीना कैफ तक.... बॉलीवुड की ये एक्ट्रेसेस नहीं डाल सकती हैं वोट, जानिए क्या है वजह
Lok Sabha Election 2024: बॉलीवुड की कईं टॉप एक्ट्रेसेस को चुनाव में मतदान करने का अधिकार नहीं है. चलिए जानते हैं इस लिस्ट में कौन-कौन सी एक्ट्रेसेस शामिल हैं.
भारत में लोकतंत्र के महापर्व लोकसभा चुनाव का आगाज हो चुके हैं. इस बार 19 अप्रैल से 1 जून तक लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग होगी. सात अलग-अलग चरणों में आयोजित होने वाले इन चुनावों का लक्ष्य लोकसभा के लिए 543 प्रतिनिधियों का चयन करना है. सभी मतदान चरणों के पूरा होने के बाद, वोटों की गिनती होगी, और अंतिम चुनाव परिणाम 4 जून, 2024 को घोषित किए जाएंगे. पहले चरण के तहत तमिलनाडु में मतदान हुआ था जिसमें साउथ के तमाम स्टार्स ने बढ़चढ़कर अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था. महाराष्ट्र में पांच चरणों में मतदान होगा, मुंबई में 20 मई को मतदान होगा, जब बॉलीवुड हस्तियां भी वोट डालेंगी. हालाँकि, कुछ टॉप एक्ट्रेस वोट नहीं डाल पाएंगीं.
1/9

आलिया भट्ट बॉलीवुड की लीडिंग अभिनेत्रियों में से एक हैं. हालांकि एक्ट्रेस के पास भारत में चुनाव के दौरान मतदान करने का अधिकार नहीं हैंदरअसल आलिया के पास भारतीय नागरिकता नहीं है.
2/9

आलिया के पास पास ब्रिटिश नागरिकता है. ऐसा इसलिए है क्योंकि उनका जन्म इंग्लैंड के बर्मिंघम में हुआ था. इसी शहर में उनकी मां सोनी राजदान का भी जन्म हुआ था. उनकी नागरिकता की स्थिति के परिणामस्वरूप, भारतीय कानून उन्हें भारतीय चुनावों में मतदान करने से रोकता है, क्योंकि केवल भारतीय नागरिक ही चुनावी प्रक्रिया में भाग लेने के लिए एलिजिबल होते हैं.
Published at : 23 Apr 2024 11:11 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट

























