एक्सप्लोरर
पत्नी को छोड़ गर्लफ्रेंड संग मनाया था करवा चौथ, किसी ने रखा बिना शादी के व्रत, बॉलीवुड के पॉपुलर Karwa Chauth सीन्स
बॉलीवुड फिल्मों में करवा चौथ के त्योहार को काफी धूम-धाम से मनाते हुए दिखाया गया. कई फिल्मों के करवा चौथ वाले सीन्स बहुत फेमस हैं. इस फिल्म में तो पूरा गाना करवा चौथ के लिए बनाया गया है.

फिल्म हम दिल दे चुके सनम से लेकर बीवी नंबर 1 तक में करवा चौथ का त्योहार बड़ी धूम-धाम से मनाया गया था. इन फिल्मों के करवा चौथ के रोमांटिक सीन्स काफी वायरल हुए थे. सलमान का गाना चांद छुपा बादल में आज भी बहुत चर्चा में रहता है. आइए जानते हैं ऐसे सीन्स के बारे में.
1/6

इश्क-विश्क: फिल्म में अमृता राव ने बिना शादी किए शाहिद कपूर के लिए व्रत रखा था और चोरी-छुपे व्रत तोड़ा था.
2/6

हम दिल दे चुके सनम: फिल्म में ऐश्वर्या ने बिना शादी किए सलमान के लिए व्रत रखा था. फिल्म में पूरा एक गाना करवा चौथ के लिए डेडिकेटेड है.
3/6

यस बॉस: इस फिल्म में जूही चावला ने शाहरुख खान के लिए करवा चौथ का व्रत रखा था. ये सीन काफी रोमांटिक और हार्ट टचिंग था.
4/6

दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे: इस फिल्म में काजोल ने शाहरुख के लिए व्रत रखा था. काजोल बेहोशी का नाटक करके शाहरुख से व्रत खुलवाया था.
5/6

बागबान: फिल्म में हेमा मालिनी और अमिताभ बच्चन एक-दूसरे से दूर थे. उन्होंने फोन पर बात करके एक-दूसरे का व्रत तुड़वाया था.
6/6

बीवी नंबर 1: इस फिल्म में करिश्मा कपूर सलमान खान की पत्नी के रोल में थीं. वहीं सुष्मिता गर्लफ्रेंड के रोल में नजर आई थीं. सलमान ने सुष्मिता का व्रत खुलवाया था, जो कि करिश्मा ने देख लिया था.
Published at : 15 Oct 2024 01:20 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट