एक्सप्लोरर
Karwa Chauth 2023: प्रियंका से दीपिका तक,बीटाउन की इन हसीनाओं के कस्टमाइज्ड मेहंदी डिजाइन से आप भी ले सकती हैं इंस्पिरेशन, यकीन मानिए तारीफ पाएंगी
Karwa Chauth 2023: इस करवा चौथ पर क्या आप अपने पिया के नाम की कस्टमाइज्ड मेहंदी लगवाना चाहती है? ऐसे में आप प्रियंका से दीपिका तक इन बी टाउन हसीनाओं के डिजाइन से इंस्पिरेशन ले सकती हैं.
करवाचौथ पर बॉलीवुड एक्ट्रेस से ले मेहंदी इस्पिरेशन
1/7

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास पिक्चर-परफेक्ट शादी अपने आप में एक सिल्वर स्क्रीन फीचर की हकदार थी। प्रिंयका ने अपनी शादी के जोड़े से लेकर कलीरे तक सब कुछ कस्टमाइज्ड कराया. वहीं एक्ट्रेस की मेहंदी भी काफी खास थी. उन्होंने अपनी मेहंदी के डिजाइन में मोर, फूलों और ऊँटों को बनाया था और ज्यादातर पारंपरिक रखा था. चोपड़ा ने अपने पति के म्यूजिक प्रोफेशन को डेडिकेट करते हुए अपने दाहिने हाथ पर मेंहदी में एक गिटार डिजाइन भी एड कराया था. अगर आप भी इस करवाचौथ अपने मिस्टर हसबैंड को खास फील कराना चाहती हैं तो आप भी प्रियंका से मेहंदी डिजाइ की इंस्पिरेशन ले सकती हैं.
2/7

अनुष्का शर्मा ने विराट कोहली के नाम की मेहंदी अपने हाथों में क्स्टमाइज कराई थी. इस करवा चौथ आप अनुष्का की मेहंदी डिजाइन से भी इंस्पिरेशन ले सकती हैं.
3/7

दीपिका पादुकोण ने रणवीर सिंह के नाम की मेहंदी लगवाई थी. उनका मेहंदी डिज़ाइन उनकी ग्रैंड शादी की तरह ही काफी भव्य था. दीपिका ने भर-भर हाथ अपनी शादी में मेहंदी लगवाई थी. उनके मेहंदी डिजाइन में पैसले, कमल, मोर सहित कई डिजाइन बारीकी से बनाए गए थे. इस करवा चौथ क्यों ना आप भी दीपिका की तरह भरभर हाथ मेहंदी लगवाएं. यकिन मानिए पिया की नजर आपने हाथों से नहीं हटेगी.
4/7

शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत ने भी अपनी शादी में ट्रेडिशनल मेहंदी डिजाइन चुना था. आप की मीरा की तरह इस करवाचौथ अपने हाथों पर पिया के नाम की मेहंदी रचा सकती हैं.
5/7

सोनम कपूर ने आनंद आहूजा के नाम की कस्टमाइज्ड मेहंदी डिजाइन अपने हाथों में बनवाया था. उन्होंने अपनी मेहंदी डिज़ाइन ट्रेडिशन ही चुना था और अपने आर्टिस्ट को ट्रेडिशन जाली और पैस्ले फ्लॉवर डिज़ाइन में एक हाथी और एक कमल बुनने के लिए कहा था. लोटस कपल के लिए कुछ खास सिंबल है. बता दें कि सोनम की शादी के लहंगे में लोटस ही फिचर्ड था, जबकि आनंद ने इसे अपनी रिंग फिंगर पर पहना था. आप भी ट्रेडिशनल मेहंदी डिजाइन पसंद करती हैं तो इस करवाचौथ सोनम कपूर के मेहंदी डिजाइन से इंस्पिरेशन ले सकती है.
6/7

दिया मिर्जा ने अपनी शादी में हाथों पर बहुत कम मेहंदी डिजाइन बनवाया था. अगर आप भी मिनिमल मेहंदी डिजाइन चाहती हैं तो दिया मिर्जा से इंस्पिरेशन ले सकती हैं.
7/7

कैटरीना कैफ ने विक्की कौशल के नाम की मेहंदी लगाई थी. एक्ट्रेस ने अपनी शादी में ट्रेडिशनस मेहंदी डिजाइन चुना था और भर-भर हाथ हिना लगवाई थी. इस करवाचौथ आप कैटरीना कैफ के मेहंदी डिजाइन से भी इंस्पिरेशन ले सकती हैं.
Published at : 31 Oct 2023 12:46 PM (IST)
और देखें























