एक्सप्लोरर
ऋतिक रौशन की बहन से Kartik Aryan की डेटिंग की खबर महज है अफवाह, जानिए क्या है सच्चाई
Kartik Aryan News: पिछले कुछ दिनों से बॉलीवुड गलियारों में कार्तिक आर्यन और ऋतिक की बहन पशमिना रौशन के अफेयर के रुमर छाए हुए हैं. वहीं ई टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक इस खबर में जरा भी सच नहीं है.
रिलेशनशिप में नहीं हैं कार्तिक आर्यन और पशमीना रौशन
1/7

ई टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक एक बहुत क्लोज सॉर्स ने कहा है, 'कोई नहीं जानता कि ये अफवाहें कहां से शुरू हुईं. लेकिन सच ये है कि कार्तिक अभी रिलेशनशिप में नहीं हैं. जहां तक पश्मीना की बात है तो उन्होंने अभी शुरुआत ही की है, उन्होंने अभी तक अपनी पहली फिल्म भी साइन नहीं की है'.
2/7

रिपोर्ट के मुताबिक सोर्स ने कहा है कि ये किसी की खुराफात है जो सोच सकते हैं कि इस तरह के लिंकअप से पशमीना के करियर को मदद मिलेगी, लेकिन वह यहां रोमांस करने नहीं आई हैं. उसे अपने वोकेशन पर ध्यान देने की जरूरत है, न कि वेकेशन पर."
3/7

यानी इसी के साथ ये सच सामने आ गया है कि कार्तिन आर्यन और पशमीना रौशन रिलेशनशिप में नहीं हैं.
4/7

वहीं जब से सोशल मीडिया पर कार्तिक आर्यन और पश्मीना सिंह के रिलेशनशिप की अफवाह फैली हैं तब से कार्तिक के फैंस पशमीना रोशन के बारे में जानने के लिए एक्साइटेड हो रहे हैं, तो बता दें पशमीना रोशन ऋतिक रोशन की कजन सिस्टर हैं.
5/7

वहीं कार्तिक आर्यन की बात करें तो उनका कई एक्ट्रेसेज़ से नाम जुड़ चुका है. सारा अली खान, अनन्या पांडे, जान्हवी कपूर और कृति सेनन सहित कई खूबसूरत कई एक्ट्रेसेज़ के साथ उनके रिलेशनशिप की अफवाह उड़ती रही हैं. हालांकि इनमें से किसी ने भी कभी अपने रिश्ते को कंफर्म नहीं किया है. लेकिन इसमें कोई शक नहीं कि कार्तिक की इन सभी यंग लेडीज से अच्छी दोस्ती रही है.
6/7

पशमीना रोशन जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं. शाहिद कपूर की फिल्म 'इश्क विश्क' के सीक्वल में पशमीना रोशन को कास्ट किया गया है.
7/7

कार्तिक आर्यन के वर्क फ्रंट की बात करें तो जल्द ही वे ‘फ्रेडी’ में नजर आएंगें. कार्तिक के फिटनेस ट्रेनर ने खुलासा किया है कि एक्टर ने ‘फ्रेडी’अपनी भूमिका के लिए करीब 15 किलोग्राम वजन बढ़ाया है. वहीं कार्तिक के पास कृति सेनन के साथ ‘शहजादा’ भी हैं.
Published at : 10 Nov 2022 05:09 PM (IST)
और देखें






















