एक्सप्लोरर
ना कोई गॉडफादर ना कोई फिल्मी बैकग्राउंड, फिर भी ये एक्टर बन गया बॉलीवुड का सुपरस्टार, कभी चलाता था पुरानी कार
बॉलीवुड का एक हीरो आज टॉप स्टार्स की लिस्ट में शामिल हैं लेकिन उसका डेब्यू कुमार गौरव या रितिक रोशन की तर्ज पर नहीं हुआ. लेकिन आज ये कईं बड़े बैनर की फिल्मों में लीड रोल प्ले कर रहा है.
बॉलीवुड में कईं स्टार्स को जमी-जमाई फाउंडेशन मिलती है और उन्हें फिल्मों के लिए ज्यादा स्ट्रग्ल नहीं करना पड़ता है. हालांकि कुछ आउटसाइडर्स होते हैं जिनका फिल्मों से दूर-दूर तक कोई नाता नहीं होता है लेकिन अपनी मेहनत और काबिलियत के दम पर संघर्ष की आग में तपने के बाद ये अपनी मंजिल पा ही लेते हैं. आज हम एक ऐसे ही एक्टर के बारे में बताएंगे जिनका कोई फिल्मी बैकग्राउंड नहीं था. यहां तक कि उनका कोई गॉडफादर भी नहीं था लेकिन 12 सालों ये हीरो एक बैंकेबल स्टार बन चुका है
1/9

ये स्टार कोई और नहीं कार्तिक आर्यन है जिन्होंने अपने दम पर बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाई है. कभी थर्ड हैंड कार चलाने वाले कार्तिक आज कई महंगी गाड़ियो के मालिक हैं.
2/9

कार्तिक आर्यन का जन्म 22 नवंबर 1990 को हुआ था और मध्य प्रदेश के ग्वालियर से हैं. ग्वालियर में अपनी स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद, वह डी. वाई. पाटिल कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, नवी मुंबई से बायोटेक्नोलॉजी में इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल करने के लिए मुंबई चले आए.हालांकि कार्तिक एक्टर बनना चाहते थे और वे अक्सर अपनी क्लासेस को बंक कर ऑडिशन दिया करते थे.
Published at : 16 Mar 2024 11:46 AM (IST)
और देखें
























