एक्सप्लोरर
सास शर्मिला टैगोर को बहू करीना की कौन सी आदत नहीं है पसंद, जवाब सुन हैरत में पड़ जाएंगी एक्ट्रेस
करीना कपूर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी ओपन हैं. सोशल मीडिया और इंटरव्यूज के जरिए वो इसके बारे में बात करती रहती हैं. करीना का अपनी सास शर्मिला के साथ भी खास बॉन्ड है.
एक्ट्रेस करीना कपूर अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ में बैलेंस बनाकर चलती हैं. वो कितना काम पर फोकस करती हैं, उतना ही समय अपने परिवार के साथ बिताती हैं. उनसे टच में भी रहती हैं. करीना की सास शर्मिला टैगोर को ये बात बहुत पसंद हैं.
1/7

करीना ने एक शो में शर्मिला से पूछा था- मुझमें क्या पसंद है और क्या सुधार कर सकती हूं? इसके जवाब में शर्मिला ने कहा था- मुझे पसंद है कि तुम टच में रहती हो. मुझे पता है कि अगर मैंने मैसेज किया है तुम जवाब जरुर दोगी. सोहा रिप्लाई नहीं करती है. वो करती है लेकिन काफी देर बाद.
2/7

इसके अलावा शर्मिला ने कहा था, 'तुम बहुत अच्छी होस्ट हो. अगर मैं घर आ रही हूं तो तुम पूछती हो कि मुझे क्या खाना है और मुझे जो पसंद है वो मुझे मिल जाता है. ये कपूर फैमिली वाली खूबी है.'
Published at : 22 May 2024 06:34 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट

























