एक्सप्लोरर
John Abraham के साथ इन फिल्मों में हुई नाइंसाफी, किसी में नहीं मिली हीरोइन, तो कभी बुरा हुआ अंत
Unfair story for John Abraham in Movies: जॉन अब्राहम की ज्यादातर फिल्मों में उनके कैरेक्टर के साथ नाइंसाफी दिखाई गई है. जिनमें या तो उनके किरदार या फिर प्रेमिका या वाइफ को मार दिया जाता है.
हैंडसम हंक जॉन अब्राहम एक कमाल के एक्टर हैं. उन्होंने करियर में कई फिल्में कीं लेकिन ज्यादातर फिल्मों में उनके साथ नाइंसाफी होते दिखाया गया. फिल्मों में कभी उनकी वाइफ को मार दिया जाता है तो कभी अपने हक के लिए लड़ते हैं. कुछ ऐसी ही फिल्मों की लिस्ट हम आपके लिए लाए हैं.
1/8

'न्यू यॉर्क': इस फिल्म में जॉन अब्राहम कॉलेज का ब्रिलियंट स्टूडेंट होते हैं. न्यू यूॉर्क में अपने बाकी दो दोस्त (कैटरीना कैफ और नील नितिन मुकेश) के साथ पढ़ाई करते हैं और हर चीज में चैंपियन होते हैं. लेकिन 9/11 की घटना में जिन आतंकवादियों की तब्दीश चलती है उसमें जॉन फंस जाते हैं. फिल्म के अंत में उनकी मौत हो जाती है.
2/8

'फोर्स': इस फिल्म में जॉन नारकोटिक्स टीम का हेड होता है जिन्हें मौत से डर नहीं लगता. इनका एक ही एजेंडा होता है देश को नशा मुक्त कराना. फिर जॉन की लाइफ में माया (जेनेलिया) आती हैं जो उनकी कमजोरी बन जाती हैं. इसी का फायदा विलेन उठाते हैं और माया को मार देते हैं.
Published at : 05 Sep 2024 09:48 AM (IST)
और देखें























