एक्सप्लोरर
जॉन अब्राहम की पत्नी की 10 खूबसूरत तस्वीरें, देखें उनका स्टाइलिश अंदाज
John Abraham Wifes 10 Stunnig Pictures: जॉन अब्राहम की पत्नी स्टाइल और सादगी का परफेक्ट कॉम्बिनेशन हैं, आइए देखते हैं उनका स्टाइलिश अंदाज
जॉन अब्राहम अपनी फिल्मों और फिटनेस के लिए जितने पॉपुलर हैं, उतनी ही चर्चा उनकी पर्सनल लाइफ की भी होती है. उनकी पत्नी प्रिया रुंचाल लाइमलाइट से दूर रहती हैं, लेकिन अपनी सादगी और एलिगेंट स्टाइल से हमेशा सबका दिल जीत लेती हैं. आइए देखते हैं उनकी 10 खूबसूरत तस्वीरें.
1/10

जॉन अब्राहम की पत्नी का नाम प्रिया रुंचल है. प्रिया इंडियन-अमेरिकन फाइनेंशियल एनालिस्ट और इन्वेस्टमेंट बैंकर हैं.
2/10

जॉन अब्राहम और प्रिया रुंचाल की शादी 3 जनवरी 2014 को हुई थी, दोनों की शादी को 11 साल हो गयें हैं.
3/10

उनकी पत्नी प्रिया रुंचाल लाइमलाइट से दूर रहती हैं, लेकिन अपनी सादगी और एलिगेंट स्टाइल से हमेशा सबका दिल जीत लेती हैं.
4/10

इस तस्वीर में प्रिया बेहद ही खूबसूरत नजर आ रहीं हैं, उनका ये ट्रेडिशनल लुक उनकी सादगी को और भी ग्रेसफुल बना रहा है.
5/10

इस आउटफिट में प्रिया की ब्यूटी और भी निखर कर आ रही है, न्यूड मेकअप के साथ उनका ये लोग बेहद खूबसूरत दिख रहा है.
6/10

इस बॉडीकॉन व्हाइट ड्रेस में प्रिया का ये लुक काफी रॉयल वाइब दे रहा है, साथ उन्होंने मैचिंग बैग कैरी किया हुआ जो उनके लुक को कंप्लीट कर रहा है.
7/10

प्रिया का ये लुक काफी रॉयल टच दे रहा है, ओपन हेयर और न्यूड मेकअप के साथ प्रिया इस आउटफिट में खूब जच रहीं हैं.
8/10

इस तस्वीर में प्रिया की सादगी साफ झलक रही है, उन्होंने इस लुक को न्यूड मेकअप और ओपन हेयर के साथ कंप्लीट किया.
9/10

इस गोल्डन लहंगे में प्रिया बेहद सुंदर लग रहीं हैं, उन्होंने सिंपल ज्वैलरी और कर्ली हेयर के साथ इस लुक को और भी एलिगेंट बनाया.
10/10

प्रिया का ये लुक काफी रिच वाइब दे रहा है, उन्होंने मांगटिका और नेकलेस कैरी करके इस लुक को और भी ग्रेसफुल बनाया. इस लुक में वह काफी खूबसूरत लग रहीं हैं.
Published at : 30 Aug 2025 03:37 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement

























