एक्सप्लोरर
एयरपोर्ट पर जाह्नवी और वरुण धवन ने ली धांसू एंट्री, काफी स्टाइलिश अंदाज में नजर आईं एक्ट्रेस
Stylish Airport Entry: एयरपोर्ट पर जाह्नवी कपूर और वरुण धवन साथ नज़र आए. दोनों ने अपनी एंट्री से फैंस का ध्यान खींचा, खासकर जाह्नवी का स्टाइलिश अंदाज़ लोगों को काफी पसंद आया.
एयरपोर्ट पर अक्सर बॉलीवुड सितारे अपने स्टाइलिश अंदाज़ से चर्चा में रहते हैं. हाल ही में जाह्नवी कपूर और वरुण धवन ने एयरपोर्ट पर शानदार एंट्री की, जहां दोनों का फैशन और लुक्स फैंस को खूब भाया. इसी दौरान रोहित सराफ भी एयरपोर्ट पर नजर आए, जिन्होंने अपने कूल और कैजुअल स्टाइल से सबका दिल जीत लिया.
1/7

वरुण धवन, जाह्नवी कपूर और रोहित सराफ का हाल ही में एयरपोर्ट पर देखा गया लुक फैशन लवर में चर्चा का टॉपिक बन गया है. तीनों ने अपने-अपने अंदाज़ में अलग-अलग स्टाइल दिखाकर फैन्स का ध्यान खींचा.
2/7

वरुण धवन ने इस मौके के लिए एक कैज़ुअल लेकिन स्टाइलिश लुक चुना. उन्होंने फ्लोरल प्रिंट वाली व्हाइट-पिंक शर्ट के साथ ब्लू डेनिम जींस और ब्राउन शूज़ पहने. उनके डार्क ग्रीन शेड्स और ट्रिम्ड बियर्ड ने पूरे लुक को और भी स्मार्ट टच दिया. वरुण का यह फंकी-कूल अंदाज़ एयरपोर्ट फैशन के लिए बिल्कुल परफेक्ट है.
3/7

जाह्नवी कपूर का लुक सिंपल लेकिन बेहद एलिगेंट था. उन्होंने बेज़ टोन की फ्लेयर्ड स्कर्ट के साथ व्हाइट टॉप और ब्राउनिश-ग्रे शेड की जैकेट पहनकर क्लासी स्टाइल दिखाई.
4/7

जाह्नवी के ब्लैक बूट्स और टैन कलर के हैंडबैग ने लुक को और भी परफेक्ट बनाया. खुले बालों को पोनीटेल में बांधकर और बड़े सनग्लासेज़ के साथ, जाह्नवी ने मिनिमल और स्टाइलिश एयरपोर्ट लुक किया.
5/7

रोहित सराफ ने अपने एयरपोर्ट लुक में क्लीन और फ्रेश स्टाइल रखा. उन्होंने व्हाइट वी-नेक स्वेटर स्टाइल टी शर्ट के साथ लाइट ब्लू डेनिम जींस और व्हाइट स्नीकर्स पहने. उनके ब्लैक बैकपैक और कूल सनग्लासेज़ ने उनके कैज़ुअल लुक को और भी फ्रेश और बॉयिश चार्म दिया.
6/7

तीनों की स्टाइल अलग-अलग वाइब्स दे रही है वरुण का फंकी और कूल, जाह्नवी का एलिगेंट और क्लासी और रोहित का क्लीन और फ्रेश. यह एयरपोर्ट लुक न केवल फैशन सेंस को दिखाता है, बल्कि यह भी बताता है कि हर स्टार अपने अंदाज़ में स्टाइल स्टेटमेंट देता है.
7/7

जाह्नवी, वरुण और रोहित तीनों अपनी आने वाली फिल्म सनी संसकारी की तुलसी कुमारी के प्रमोशन और ट्रैवल शेड्यूल के चलते साथ नज़र आए. फिल्म के ट्रेलर और गानों की लॉन्चिंग के बाद स्टारकास्ट अलग-अलग शहरों में प्रमोशन कर रहे है. ये फिल्म 2 अक्टूबर 2025 को थियेटर में रिलीज़ होगी.
Published at : 24 Sep 2025 03:27 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement























