एक्सप्लोरर
‘कॉमेडी किंग’ हैं अक्षय कुमार, एक्टर की ये फिल्में कर देंगी आपको हंसी से लोटपोट
Akshay Kumar Comedy Films : अक्षय कुमार बॉलीवुड के खिलाड़ी होने के साथ कॉमेडी के किंग भी हैं. जानिए उनकी मजेदार फिल्में, जिन्हें देख कर आप अपना पेट पकड़ कर हसने पर मजबूर हो जाएंगे.
अक्षय कुमार अपनी बेहतरीन टाइमिंग के लिए कॉमेडी फिल्मों के बादशाह माने जाते हैं. उनकी फिल्मों में हंसी, कन्फ्यूजन और मस्ती का ऐसा तड़का होता है जो ऑडियन्स को लोटपोट कर देता है. देखिए लिस्ट में शामिल उनकी मजेदार फिल्में जो आपको एक बार तो जरूर देखनी चाहिए.
1/7

साल 2008 की फिल्म 'सिंह इज़ किंग' में अक्षय ने ‘हैप्पी सिंह’ का रोल निभाया जो कि एक सीधा-साधा, दिल से साफ लेकिन बहुत ही फनी सिख लड़का है. हैप्पी की बेवकूफियों और अच्छाई ने उसे माफिया वर्ल्ड का किंग बना दिया. उनकी फनी हरकतें, पंजाबियत और डायलॉग्स आज भी फैंस को हंसी से लोटपोट कर देते हैं.
2/7

अक्षय कुमार की फिल्म 'खट्टा मीठा' में एक करप्ट लेकिन कॉमिक ठेकेदार 'सचिन राठौड़' का किरदार निभाया. फिल्म में करप्शन, पॉलिटिक्स और सिस्टम पर कॉमेडी है लेकिन अक्षय का बेमिसाल फनी अंदाज इसे हल्का-फुल्का और एंटरटेनमेंट बनाता है.
Published at : 07 Jun 2025 03:11 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
मध्य प्रदेश
विश्व
टेलीविजन























