एक्सप्लोरर
क्रिकेटर का दिल जीतने वाली ये एक्ट्रेस क्यों हुई बॉलीवुड से दूर? आज जी रही हैं ऐसी जिंदगी
Hazel Keech Birthday Special: भारतीय क्रिकेट के पूर्व खिलाड़ी युवराज सिंह की वाइफ हेजल कीच हैं जो इस साल अपना 37वां बर्थडे मना रही हैं. हेजल बॉलीवुड फिल्म 'बॉडीगार्ड' में नजर आ चुकी हैं.
एक्ट्रेस-मॉडल हेजल कीच ने युवराज सिंह से शादी के बाद फिल्म इंडस्ट्री से नाता तोड़ दिया. अब वे अपनी फैमिली और फ्रेंड्स के साथ लाइफ स्पेंड कर रही हैं जिसकी झलक उनके इंस्टाग्राम पर मिल जाती है.
1/7

28 फरवरी 1987 को हेजल कीच का जन्म यूके में हुआ. हेजल के पिता ब्रिटिश और मां हिंदू हैं. 18 साल की उम्र में वो हेजल मुंबई छुट्टी बिताने आईं और फिर वापस नहीं गईं. यहां उन्होंने अपना करियर मॉडलिंग में शुरू कर दिया.
2/7

हेजल उस दौरान की म्यूजिक वीडियो में नजर आईं जिनमें से 'कहीं पे निगाहें' सुपरहिट गाना रहा है. इसके अलावा कई विज्ञापनों में भी हेजल कीच नजर आईं. इसके साथ ही हेजल तमिल फिल्म बिल्ला में भी नजर आईं.
Published at : 27 Feb 2024 07:38 PM (IST)
और देखें






















