एक्सप्लोरर
Happy Birthday A.R. Rahman: ए.आर. रहमान का असली नाम था दिलीप कुमार, बनना चाहते थे कुछ और, बन गए म्यूजिक के किंग
ए.आर.रहमान
1/8

Happy Birthday A.R. Rahman: इंडस्ट्री के चर्चित म्यूजिक कंपोजर ए.आर. रहमान (AR Rahman) का आज बर्थडे है. अपने 30 सालों के फ़िल्मी सफ़र में उन्होंने कई फिल्मों में यादगार म्यूजिक दिया है. आइए जानते हैं इस चर्चित म्यूजिक कंपोज़र की लाइफ से जुड़े कुछ बेहद दिलचस्प फैक्ट्स…
2/8

क्या आप जानते हैं कि ए.आर. रहमान का असली नाम दिलीप कुमार (Dileep Kumar) था और उनका जन्म एक हिंदू परिवार में हुआ था. हालांकि, बचपन में जब दिलीप कुमार की बहन की तबीयत बेहद खराब थी तब एक सूफी संत ने उनकी बहन को ठीक कर दिया था. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस घटना का दिलीप के दिलो दिमाग पर बेहद गहरा असर हुआ और वे इस्लाम क़ुबूल कर ए.आर. रहमान बन गए.
3/8

ए.आर.रहमान से जुड़ा एक और दिलचस्प फैक्ट ये है कि वो म्यूजिक कंपोजर नहीं बनना चाहते थे बल्कि उनकी हरसत तो कंप्यूटर इंजीनियर बनने की थी.
4/8

ए.आर.रहमान की पॉपुलैरिटी का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि कनाडा में एक सड़क का नाम उनके नाम पर रखा गया है.
5/8

म्यूजिक कंपोजर ए.आर. रहमान ने अपनी बायोग्राफी ‘नोट्स ऑफ़ द ड्रीम’ में लिखा था कि वो 25 साल की उम्र तक खुद को बेहद असफल मानते थे और अक्सर उनके दिमाग में आत्महत्या करने का विचार आता था.
6/8

म्यूजिक कंपोजर ए.आर. रहमान के बेटे अमीन (Ameen) का बर्थडे भी आज ही के दिन यानी 6 जनवरी को आता है.
7/8

क्या आप जानते हैं कि ए.आर. रहमान को ऑस्कर अवॉर्ड से भी नवाज़ा जा चुका है. जी हां, फिल्म स्लमडॉग मिलेनियर (2008) के सॉन्ग ‘जय हो’ के लिए ए.आर. रहमान को ऑस्कर अवॉर्ड मिल चुका है.
8/8

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ए.आर. रहमान का नाम दुनिया के टॉप 10 म्यूजिक डायरेक्टर्स में शुमार है. बताया जाता है कि रहमान के गानों की 200 करोड़ से भी अधिक रिकॉर्डिंग्स बिक चुकी हैं.
Published at : 06 Jan 2022 01:27 PM (IST)
और देखें























