एक्सप्लोरर
Ganesh Chaturthi 2024: अनारकली सूट में जचीं कियारा, तमन्ना ने लहंगे में ढाया कहर... एंटीलिया में गणेश चतुर्थी मनाने सज-धजकर पहंचे सितारे
Ganesh Chaturthi At Antilia: देश भर में गणेश चतुर्थी की धूम है. ऐसे में मुकेश अंबानी भी अपने घर बप्पा को लाए और धूमधाम से गणेश चतुर्थी मनाई. इस दौरान बॉलीवुड के अनगिनत सितारे भी शामिल हुए.
मुकेश अंबानी ने अपने घर एंटीलिया पर गणेश चतुर्थी की पूजा का आयोजन किया था. इस दौरान करीना कपूर, सैफ अल खान, आमिर खान और सलमान खान से लेकर कियारा आडवाणी तक बप्पा के दर्शन करने पहुंचे.
1/13

स्टार कपल कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा गणपति दर्शन करने एंटीलिया पहुंचे. इस दौरान कियारा ऑफ व्हाइट अनारकली सूट में बेहद खूबसूरत दिखीं. नहीं ऑरेंज कलर का शॉर्ट कुर्ता पहने सिद्धार्थ भी अच्छे लग रहे थे.
2/13

करीना कपूर और सैफ अली खान रेड में ट्विनिंग कर गणेश चतुर्थी की पूजा में नजर आए. लाल हैवी दुपट्टे के साथ मैचिंग सूट पहने बेबो काफी हसीन दिख रही थीं. नहीं लाल कुर्ते के साथ धोती पहने सैफ भी ट्रेडिशनल लुक में फ्लॉन्ट करते दिखे.
3/13

रितेश देशमुख भी पत्नी जेनेलिया के साथ फंक्शन में दिखे. इस दौरान सिल्क लहंगे में जेनेलिया काफी प्यारी लग रही थीं.
4/13

सलमान खान इस दौरान बेहद कैजुउल लुक में नजर आए. वे ब्राउन कलर की शर्ट के साथ ऑफ व्हाइट पाैंट और चप्पल पहने दिखे.
5/13

ऑफ व्हाइट प्रिंटेड साड़ी पहन माधुरी दीक्षित भी पति नेने के साथ गणपति बप्पा के दर्शन करने एंटीलिया पहुंची थीं.
6/13

तमन्ना भाटिया भी गणपति बप्पा का आशीवार्द लेने एंटीलिया पहुंची थीं. पर्पल कलर का लहंगा पहने. माथ पर बिंदी और हेयर बन बनाए एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत दिख रही थीं.
7/13

हरे रंग की बनारसी साड़ी, बालों में गजरा और हैवी जूलरी पहने रेखा भी गणेश भगवान का आशीर्वाद लेने पहुंचीं. इस दौरान वे बहुत खूबसूरत लग रही थीं.
8/13

आमिर खान भी अपने दोनों बेटों जुनैद खान और आजाद के साथ गणेश चतुर्थी मनाने पहुंचे.
9/13

अनिल कपूर भी अपनी वाइफ, बेटी सोनम कपूर और दामाद आनंद आहूजा के साथ दिखे. इस दौरान रेड कलर के आउटफिट में सोनम बहुत अच्छी लग रही थीं.
10/13

आयुष्मान खुराना भी वाइफ ताहिरा कश्यप के साथ फंक्शन में शामिल हुए. जहां एक्ट्र ऑफ व्हाइट कुर्ते में दिखे तो वहीं रेड ड्रेस में ताहिरा भी खूब जचीं.
11/13

भोजपुरी सुपरस्टार रवि किशन भी अंबानी परिवार के फंक्शन का हिस्सा बने. वे पूरी फैमिली के साथ गणपति बप्पा के दर्शन करने एंटीलिया पहुंचे
12/13

प्रियंका चोपड़ा की मां मधु चोपड़ा अपने बेटे सिद्धार्थ और होने वाली बहू नीलम उपाध्याय के साथ गणेश चतुर्थी मनाने एंटीलिया में नजर आईं.
13/13

जैकी श्रॉफ भी पूरी फैमिली के साथ फंक्शन में पहुंचे. उनका साथ उनकी वाइफ, बेटे टाइगर श्रॉफ और बेटी कृष्णा श्रॉफ भी दिखाई दिए.
Published at : 08 Sep 2024 07:57 AM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड

























