एक्सप्लोरर
आखिर क्यों Madhuri Dixit और Juhi Chawala ने नहीं की किसी बॉलीवुड एक्टर से शादी? सामने आई हैरान करने वाली वजह
माधुरी दीक्षित - जूही चावला
1/6

माधुरी दीक्षित और जूही चावला ने कई सालों तक बॉलीवुड पर राज किया है. दोनों की एक्टिंग और अदाओं के फैन्स दीवाने थे. माधुरी और जूही ने बॉलीवुड के खानों के साथ-साथ सभी दिग्गज कलाकारों के साथ काम किया है. लेकिन कभी भी इनका रिश्ता किसी फिल्म स्टार से नहीं बना. यहां तक की इन दोनों खूबसूरत हसीनाओं ने शादी भी फिल्म इंडस्ट्री से बाहर की......
2/6

करण जौहर के चैट शो में शादी के बारे में बात करते हुए एक बार माधुरी ने बताया था कि, उन्होंने भले ही शाहरुख, सलमान और आमिर के साथ काम किया है, लेकिन कभी भी उनके साथ शादी का ख्याल उनके मन में नहीं आया.
3/6

माधुरी ने कहा कि, हमेशा वो एक सिंपल इंसान से शादी करना चाहती थी. और जब श्रीराम नेने से मिली तो उन्हें वो एकदम परफेक्ट लगे. बता दें कि माधुरी अब दो बेटों की मां है.
4/6

वहीं दूसरी तरफ जब जूही चावला ने बॉलीवुड में कदम रखा तो उनकी खूबसूरती के साथ लोग उनकी एक्टिंग के भी दीवाने हो गए थे. जूही ने हर बड़े हीरो के साथ काम किया लेकिन कभी भी वो उन्हें अपने पति के रूप में नहीं देख पाई.
5/6

फिर जूही ने अपने करियर के पीक टाइम लाखों लोगों का दिल तोड़ते हुए पर जय मेहता से शादी कल ली. जूही को प्रपोज करने के लिए जय ने उन्हें ट्रक भरकर फूल भेजे थे. और जय की इसी बात पर जूही अपना दिल रहार बैठी थी. जूही भी दो बच्चों की मां है.
6/6

बता दें कि जूही और माधुरी ने पहली बार 'गुलाब गैंग' में साथ काम किया था.
Published at : 23 Jul 2021 01:42 PM (IST)
और देखें























