एक्सप्लोरर
Twinkle Khanna ने जब अक्षय कुमार को चुना था लाइफ पार्टनर, Dimple Kapadia ने बेटी को दे डाली थी ऐसी मॉडर्न सलाह
Dimple Kapadia Rajesh Khanna Daughter Twinkle: ट्विंकल खन्ना ने जब अपने माता पिता को अक्षय कुमार के बारे में बताया था कि उन्होंने अपना जीवनसाथी चुन लिया है, उस वक्त डिंपल ने बेटी को एक सजेशन दिया था..
डिंपल कपाड़िया और राजेश खन्ना की बेटी ट्विंकल खन्ना
1/7

ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार की प्रेम कहानी 90s में शुरू हुई थी. साल 2001 में दोनों ने शादी कर ली थी.
2/7

ट्विंकल खन्ना से शादी करने के लिए अक्षय कुमार को काफी पापड़ बेलने पड़े थे. ट्विंकल की मॉम जो लगातार अपनी बेटी को सजेशन्स दे रही थीं. ताकि अच्छे से अक्षय की पर्शनालिटी को परखा जा सके.
3/7

ट्विंकल ने अपने पापा राजेश खन्ना को बताया था कि वह Rajiv Hari Om Bhatia उर्फ अक्षय कुमार को चाहती हैं.. ऐसे में पापा राजेश खन्ना ने जांच पड़ताल के बाद अक्षय के लिए हामी भर दी थी.
4/7

मगर डिंपल कपाड़िया के साथ ऐसा नहीं था. डिंपल ने ट्विंकल को सलाह दी थी कि अगर शादी करनी है तो पहले दो साल साथ में लिव इन करो. सही जमती है तो शादी कर लो.
5/7

ट्विंकल ने बताया कि उनकी मॉम ने उन्हें कहा था- मैंने भी शादी की थी मुझे पता है कैसे चीजें होती हैं.
6/7

ट्विंकल ने बताया कि उनकी मां ने उन्हें पाला पोसा और बड़ा किया.
7/7

उन्होंने बताया कि -मुझे उस वक्त नहीं पता था कि प्रॉपर सिस्टम कैसे काम करता है क्योंकि हम इससे अछूते थे. मां ने हमें सिंगल हैंडेड पाला. ऐसे में डिंपल ने बेटी ट्विंकल को शादी से पहले अक्षय के साथ रहने की सलाह दी थी.
Published at : 01 Sep 2023 01:56 PM (IST)
और देखें























