एक्सप्लोरर
पंजाब के इस सिंगर की आवाज की पूरी दुनिया है दीवानी, एक्टिंग का भी है धुरंधर, राजा की तरह जीता है लाइफ, पहचाना?
ये सिंगर आज अपनी आवाज और एक्टिंग से लोगों के दिलों पर राज करता है. इनकी देश और दुनिया में खूब फैन फॉलोइंग है. इसी के साथ ये काफी लैविश लाइफ भी जीते हैं. चलिए जानते हैं आखिर ये हैं कौन?
पंजाब के एक गांव से निकलकर इस सिंगर ने अपनी वर्ल्डवाइड पहचान बनाई है. इनकी आवाज के तो लोग दीवाने हैं हीं वहीं ये एक्टिंग भी कमाल की करते हैं. लेकिन क्या आप जानकरे हैं कि ये सिंगर कभी गुरुद्वारे में भजन कीर्तिन किया करता था. फिर किस्मत ऐसी पलटी की आज ये इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म पर देश का नाम रोशन कर रहे हैं.
1/9

पंजाब के गांव से निकले जिस सिंगर की हम बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं सबके फेवरेट दिलजीत दोसांझ हैं. दिलजीत आज पूरी दुनिया में छाए हुए हैं. हाल ही में उन्होंने पहले वर्ल्डवाइड और फिर देश में अपने दिल लुमानाटी टूर से तहलका मचा दिया था.
2/9

दिलजीत का जन्म 6 जनवरी 1984 को पंजाब के जालंधर जिले के दोसांझ कलां में हुआ था. बचपन से ही दिलजीत का पढ़ाई में मन नहीं लगता था लेकिन उन्हें सिंगिंग का शौक था और वे गुरुद्वारे में जाकर भजन-कीर्तन किया करते थे.
Published at : 06 Jan 2025 11:05 AM (IST)
Tags :
DILJIT DOSANJHऔर देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
विश्व
स्पोर्ट्स
























