एक्सप्लोरर
जब छोटे से बॉबी देओल को बिना पूछे पापा धर्मेंद्र ने पहना दी 'धरम' की ड्रेस, हो गई थी एक गड़बड़
Dharmendra Gave Chance Bobby Deol In His Movie: धर्मेंद्र की फिल्म धरम वीर में बॉबी देओल ने भी काम किया था. जी हां, उस वक्त बॉबी को जो ड्रेस पहनाई गई थी उस पर एक्टर ने एक खुलासा किया था..
बेबी बॉबी देओल पापा धर्मेंद्र के साथ फिल्म धरम वीर के सेट पर
1/9

बॉबी देओल और सनी देओल अपने पापा धर्मेंद्र के बहुत बड़े फैन हैं. बचपन से ही धर्मेंद्र के दोनो बेटे उनके नक्शे कदमों पर चलने की कोशिश करते हैं. ऐसे में सनी देओल और बॉबी देओल अब अपने पापा की तरह अपनी लाइफ में एक मुकाम हासिल कर चुके हैं.
2/9

धर्मेंद्र को शुरू से ही पता था कि उनके बेटे उन्हीं की तरह कलाकार बनेंगे. ऐसे में धर्मेंद्र ने एक बार अपने बेटे को कैमरे के आगे खड़ा कर दिया वो भी बिना किसी तैयारी के..
Published at : 03 Sep 2023 03:56 PM (IST)
और देखें

























