एक्सप्लोरर
Bollywood Kissa: अपनी इस हरकत पर धर्मंद्र को मांगनी पड़ी थी इंडस्ट्री के ‘टाइगर’ से माफी, जानिए ऐसा क्या हुआ था
Salman Khan ने हिंदी सिनेमा को कई सारी हिट फिल्में दी हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक गाने की लॉन्च के दौरान Dharmendra ने एक्टर से कुछ ऐसा कहा था कि बाद में उन्हें माफी मांगनी पड़ी.जानिए किस्सा
जानिए क्यों धर्मेंद्र ने मांगी थी सलमान खान से माफी
1/6

दरअसल ये बात सलमान खान के साथ-साथ माधुरी दीक्षित से भी जुड़ी हुई है. दोनों ने एकसाथ कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है. इनमें से एक फिल्म ‘दिल तेरा आशिक’ भी है. ये किस्सा इसी फिल्म के टाइटल सॉन्ग ‘दिल तेरा आशिक’ की लॉन्चिंग का है..
2/6

इस सॉन्ग लॉन्च इवेंट में धर्मेंद्र भी शामिल हुए थे और उन्होंने इस दौरान सलमान खान और माधुरी को लेकर कुछ ऐसा कह दिया था कि उनको सलमान खान से माफी मांगनी पड़ गई थी. चलिए जानते हैं क्या है पूरा किस्सा
3/6

हुआ यूं था कि जब धर्मेंद्र स्टेज पर पहुंचे थे तो उन्होंने माधुरी की जमकर तारीफ़ की और कहा कि, ‘ये हैं हमारी वर्ल्ड क्लास माधुरी दीक्षित..” वहीं सलमान खान के लिए उन्होंने कहा ‘उनके साथ यानि माधुरी के साथ उनका बेटा सुलेमान.’ धर्मेंद्र की ये बात सुनकर हर कोई हैरान ठहाके लगाना लगा था.
4/6

वहीं धर्मेंद्र ने मंच पर ये शब्द बोल तो दिए थे, लेकिन कुछ ही पलों में उन्हें ये एहसास हो गया था कि उन्होंने कुछ गलत बोल दिया है. जिसके बाद वो सभी के सामने सलमान से माफी मांगने लगे, लेकिन सलमान ने उन्हें रोकते हुए अपने गले लगा लिया.
5/6

बता दें कि धर्मेंद्र और सलमान खान के बीच काफी अच्छा बॉन्ड हैं. सलमान एक्टर को अपने पिता का दर्जा देते हैं. कई मौकों पर ये एक-दूसरे के लिए प्यार जाहिर करते हुए नजर आ चुके हैं.
6/6

धर्मेंद्र कई बार सलमान खान के रिएलिटी शो यानि बिग बॉस में भी नजर आ चुके हैं. धर्मेंद्र भी सलमान खान अपने बेटे की तरह ही मानते हैं.
Published at : 10 Aug 2023 06:27 PM (IST)
और देखें























