एक्सप्लोरर
बेटी देवी और पति करण सिंह ग्रोवर संग एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं बिपाशा बसु, एक्ट्रेस ने ब्लैक में की 'फाइटर' एक्टर संग ट्वीनिंग, लगीं बेहद स्टाइलिश
Bipasha-Karan Pics: बॉलीवुड के मोस्ट लविंग कपल बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर आज मुंबई एयरपोर्ट पर अपनी बिटिया रानी के साथ स्पॉट हुए. इस स्टार कपल की तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
बिपाशा बसु पति करण और बेटी संग एयरपोर्ट पर हुईं स्पॉट
1/8

बिपाशा बसु मुंबई एयरपोर्ट पर विद फैमिली स्पॉट हुईं, इस दौरान एक्ट्रेस काफी स्टाइलिश लगीं.
2/8

फाइटर एक्टर करण सिंह ग्रोवर ने पत्नी बिपाशा संग ब्लैक में ट्वीनिंग की थी.
3/8

बिपाशा और करण ने ब्लैक आउटफिट के साथ व्हाइट शूज में भी ट्वीनिंग की थी. कपल इस कूल लुक में बेहद जंच रहा था.
4/8

वहीं इस दौरान बिपाशा अपनी बेटी देवी को गोद में लिए हुए नजर आईं.
5/8

नन्ही देवी भी काफी क्यूट लग रही थीं. बिपाशा और करण की लाडली ने व्हाइट टॉप के साथ डेनिम जींस पहनी थी और व्हाइट हेयबैंड लगाया हुआ था. नन्ही सी देवी इस लुक में बेहद प्यारी लग रही थीं.
6/8

इस दौरान बिपाशा और करण ने बेटी संग खूब तस्वीरें क्लिक कराईं.
7/8

कपल की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं और फैंस इन्हें काफी पसंद कर रहे हैं.
8/8

तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि करण और बिपाशा अपनी बेटी देवी संग हर पल एंजॉय कर रहे हैं.
Published at : 16 Dec 2023 03:07 PM (IST)
और देखें























