एक्सप्लोरर
कपूर खानदान की बहू होकर भी मुश्किलों भरा था बबीता का जीवन, रणधीर कपूर से रहती थीं अलग
बबीता.
1/7

बॉलीवुड एक्ट्रेस और बबीता कपूर आज अपना 74वां जन्मदिन मना रही हैं. बबीता कपूर की जिंदगी भी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है. एक नामी परिवार में शादी होने के बाद भी उन्हें जिंदगी में खासा स्ट्रगल करना पड़ा था.
2/7

हालांकि बबीता ने थोड़े समय के लिए सिल्वर स्क्रीन पर काम किया इसके बाद उन्होंने साल 1971 में रणधीर कपूर से शादी की और सबसे प्रतिष्ठित फिल्म परिवार का हिस्सा बन गए.
3/7

हालांकि, उसका जीवन एक कहानी नहीं था. बबीता और रणधीर कई दशकों से अलग रह रहे हैं. उनकी बेटियों करीना कपूर खान और करिश्मा कपूर ने अक्सर इस बात पर खुलकर बात की है कि कैसे बबीता ने कपूर परिवार की मदद के बिना उन्हें अकेले ही पाला.
4/7

साल 2011 में, हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए, करीना ने बताया कि कैसे उनके बड़े होने के साल उतने शानदार नहीं थे, जितने की उनसे उम्मीद की जा सकती है.
5/7

उन्होंने बताया, “हम विलासिता में नहीं पले-बढ़े, जैसा कि लोग कपूर खानदान के बारे में सोचते हैं. मेरी मां (बबीता) और बहन (करिश्मा) ने मुझे बेहतर जीवन देने के लिए वास्तव में संघर्ष किया. खासकर मेरी मां, क्योंकि वह सिंगल पेरेंट थीं. हमारे लिए सब कुछ बहुत सीमित था.”
6/7

उस दौरान उन्होंने खुलासा किया कि करिश्मा लोकल ट्रेनों में कॉलेज जाती थी, जबकि वह किसी सामान्य बच्चे की तरह स्कूल बस लेती थी. करीना ने बताया कि कैसे उनके पास केवल एक कार थी और ड्राइवर रखने के लिए पैसे नहीं थे.
7/7

करीना ने 2007 में मुंबई मिरर को यह भी बताया कि बबीता "हमेशा कुछ न कुछ करती रहती थीं, उन्होंने अकेले ही हमें पाला. उनका अन्य छोटे व्यवसायों के अलावा एक रियल एस्टेट व्यवसाय है. ये कठिन था."
Published at : 20 Apr 2022 11:35 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
विश्व
स्पोर्ट्स






















