एक्सप्लोरर
55 की उम्र में भी बला की खूबसूरत हैं बाहुबली की 'राजमाता', देखें राम्या कृष्णन की तस्वीरें
Ramya Krishnan 10 Glamoroush Pictures: एक्ट्रेस राम्या कृष्णन अपने अभिनय के साथ ही अपने स्टाइलिश लुक के लिए भी चर्चा में रहती हैं. आइए देखतें हैं उनकी खूबसूरत तस्वीरें.
फिल्म ‘बाहुबली’ की राजमाता शिवगामी के किरदार से मशहूर हुईं राम्या कृष्णन आज भी अपनी खूबसूरती और ग्रेस से सबका दिल जीत लेती हैं. 55 की उम्र में भी उनका चार्म देखकर कोई भी उनकी उम्र का अंदाजा नहीं लगा सकता. सोशल मीडिया पर उनकी हर तस्वीर फैंस के बीच चर्चा का विषय बन जाती है. स्टाइलिश लुक से लेकर ट्रेडिशनल अंदाज तक, राम्या कृष्णन हर लुक में बला की हसीन नजर आती हैं.
1/10

'बाहुबली' की शिवगामी के नाम से फेमस एक्ट्रेस राम्या कृष्णन अपने अभिनय के साथ अपनी अदाओं से भी दर्शकों का दिल जीत लेती हैं.
2/10

55 की उम्र में भी राम्या का चार्म देखकर कोई उनकी उम्र का अंदाजा नहीं लगा सकता.
3/10

राम्या के लुक्स की बात करें तों चाहे वेस्टर्न हो या एथनिक हर एंदाज में वह बेहद हसीन दिखती हैं.
4/10

इस तस्वीर में राम्या पीच कलर की सैटिन साड़ी में बला की सुंदर दिख रही हैं. न्यूड मेकअप के साथ उनका ये ट्रेडिशनल अंदाज उन्हें और भी एलिगेंट और ग्लैमरस बना रहा है.
5/10

इस तस्वीर में राम्या डार्क ब्ल्यू कलर की साड़ी में बेहद हसीन लग रहीं हैं. न्यूड मेकअप और सिंपल नेकलेस के साथ उन्होंने इस लुक ग्लैमरस टच दिया.
6/10

इस हैवी एंब्रॉयडेड ग्रीन शरारा में राम्या बला की खूबसूरत दिख रही हैं. मांगटीका, खुले बाल और उनकी मुस्कान उनकी ब्यूटी को और भी उभार रही है.
7/10

इस तस्वीर में राम्या लाइट ग्रीन कलर की साड़ी में नजर आ रही हैं. सिंपल इयरिंग्स और न्यूड मेकअप के साथ उनका ये कॉन्फिडेंट पोज उनकी खूबसूरती को और भी निखार रहा है.
8/10

इस ब्लैक साड़ी के राम्या बेहद खूबसूरत लग रही हैं. मिनिमल मेकअप के साथ जुड़ा बना कर उन्होंने इस लुक को ग्लैमरस बनाया.
9/10

इस तस्वीर में राम्या वेस्टर्न लुक में नजर आ रही हैं. उन्होंने वन साइड ऑफ शोल्डर ड्रेस कैरी की हुई है और सिल्वर एक्सेसरीज के साथ इस लुक को कंप्लीट किया है.
10/10

राम्या का ये वेस्टर्न लुक उन्हें और भी खास बना रहा है. उन्होंने ब्लैक ड्रेस कैरी की हुई है. मिनिमल मेकअप और कॉन्फिडेंट पोज के साथ उनका ये अंदाज देखने लायक है.
Published at : 15 Sep 2025 05:45 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement























