एक्सप्लोरर
ये सुपरस्टार सिंगर स्कूटी पर करता है सवारी, ना डिजाइनर कपड़ों का शौक ना ही लैविश लाइफ का, दिल छू लेगी सादगी
क्या आपने कभी कोई ऐसा सुपरस्टार देखा है जो करोड़ों में फीस चार्ज करता है लेकिन सादगी भरी लाइफ जीता है. यहां तक कि वो स्कूटी पर सवार होकर चलता है. चलिए जानते हैं कौन है ?
Guess Who: बॉलीवुड की लाइफ बेहद ग्लैमर और चकाचौंध से भरी हुई है यहां स्टार्स काफी लैविश लाइफ जीने के लिए जाने जाते हैं. लेकिन इन सितारों की भीड़ में एक ऐसा सुपस्टार सिंगर भी है जो बेहद सादगी भरी लाइफ जीता है. ये स्टार चप्पल पहने और झोला लिए कई बार पब्लिक ट्रांसपोर्ट में भी टैवल करता हुआ नजर आ चुका है.
1/6

पिछले हफ्ते, भारत में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान के दौरान जब पश्चिम बंगाल के कई क्षेत्रों में वोटिंग हुई तो उस समय भी इस सुपरस्टार सिंगर ने हर किसी का ध्यान खींचा. दरअसल वायरल वीडियो में ये सितारा सिंपल सी स्कूटी पर सवार होकर वोट देने के लिए जाते हुए नजर आया था. सुपरस्टार सिंगर की इस सादगी ने हर किसी का दिल छू लिया.
2/6

ये सुपरस्टार सिंगर कोई और नहीं अरिजीत सिंह हैं. अरिजीत अपनी पीढ़ी के सबसे फेमस और सक्सेसफुल सिंगर्स में से एक हैं. उनकी आवाज के करोड़ों में फैंस हैं.
3/6

कथित तौर पर सिंगर एक फिल्म में प्रति रिकॉर्ड किए गए गाने के लिए 20-22 लाख रुपये चार्ज करते हैं जो देश के सभी गायकों के लिए सबसे अधिक फीस में से एक है. दरअसल, सिर्फ श्रेया घोषाल ही उनसे ज्यादा (25 लाख रुपये) चार्ज करती हैं.वहीं सोनू निगम, सुनिधि चौहान, बादशाह, शान समेत अन्य सभी गायक आज अरिजीत से कम फीस वसूलते हैं.
4/6

वहीं लाखों में फीस चार्ज करने के बाद भी अरिजीत सिंह बेहद सिंपल लाइफ जीते हैं. वे कोई डिज़ाइनर कपड़े नहीं पहनते है और उन्होंने कहा था कि उनके घर पर डोमेस्टिक हेल्प भी बेहद कम हैं. पिछले हफ्ते मुर्शिदाबाद का वायरल वीडियो पहली बार नहीं था जब उन्हें अपनी स्कूटी पर देखा गया था. शहर में किराने की दुकान या सैर के दौरान वे अक्सर स्कूटी पर ही नजर आते हैं.
5/6

अरिजीत सिंह सोशल मीडिया खासकर ट्विटर और फेसबुक पर काफी एक्टिव रहते थे. हालाँकि, ऑनलाइन ट्रोलिंग और हेट मिलने के बाद सिंहर ने सभी प्लेटफार्मों पर अपनी मौजूदगी काफी लिमिटेड कर दी है. हालांकि उनका इंस्टा और ट्विटर अकाउंट और पेज है, लेकिन अब वे वहां बेहद कम पोस्ट करते हैं.
6/6

इसे लेकर अरिजीत सिंह ने टीओआई से कहा था, “मैं अपने सोशल मीडिया का इस्तेमाल उन चीज़ों के लिए बहुत कम करता हूँ जो मेरे दिल के करीब हैं. मैं कमेंट्स नहीं पढ़ता. मेरी टीम मेरे लिए कमेंट्स को फ़िल्टर करती है, मैं सोशल मीडिया पर आलोचना पर ध्यान देने में खुद को शामिल नहीं करता हूं. मैं वही बोलता हूं जो मैं बोलना चाहता हूं और मेरी टीम मुझे जरूरत के बारे में बताती ह., ”
Published at : 13 May 2024 12:35 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
क्रिकेट
इंडिया























