एक्सप्लोरर
Anant-Radhika के लिए हुई खास पूजा में नीता अंबानी ने लूटी महफिल, सोने का ब्लाउज पहन अपनी बहुओं से ज्यादा लगीं खूबसूरत
Anant-Radhika Wedding: अनंत अंबानी के राधिका मर्चेंट संग प्री वेडिंग फंक्शन चल रहे हैं. इस दौरान होने वाले दूल्हे मियां यानी अनंत की मां नीता अंबानी एक से बढ़कर एक लुक में नजर आ रही हैं,
मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी 12 जुलाई को अपनी लेडी लव राधिका मर्चेंट संग शादी के बंधन में बंध जाएंगें. फिलहाल कपल के प्री वेडिंग फंक्शन की धूम मची हुई है. बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स अनंत-राधिका के प्री वेडिंग फंक्शन की रौनक बढ़ाते नजर आ रहे हैं. इन सबके बीच होने वाले दूल्हे मियां यानी अनंत अंबानी की मां नीता अंबानी अपने लुक से खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. नीता अंबानी ने अनंत-राधिका के लिए रखी गई खास पूजा में भी अपने लेटेस्ट लुक से हर किसी को हैरान कर दिया. यहां तक कि 60 साल की नीता के लुक के आगे उनकी बेटी और बहुएं भी फीकी नजर आईं.
1/8

बीते दिन अनंत और राधिका के लिए खास शिव पूजा रखी गई थी. इस दौरान नीता अंबानी ने अपने लुक से पूरी महफिल लूट ली. बता दें कि नीता अंबानी बेटे और होने वाली बहू के लिए रखी गई खास पूजा में काफी शानदार अंदाज में नजर आईं. वे इतनी खूबसूरत लग रही थीं कि उनके आगे उनकी बहुरानी भी फीकी लगीं.
2/8

अनंत-राधिका की खास पूजा में नीता अंबानी अबू जानी संदीप खोसला के हैवी एम्ब्राइडरी वाला लहंगा चोली पहनकर पहुंची थीं. इस दौरान उनके चेहरे की खुशी देखते ही बन रही थी.
3/8

ग्रीन और ब्लू कलर के कॉम्बिनेशन वाले नीता अंबानी के लहंगे पर हाथ से कढ़ाई की गई थी. इसकी खास बात ये थी कि इस पर सोनी वर्क के साथ मिनट मिरर वर्क किया गया था.
4/8

नीता अंबानी के लहंगे के बॉर्डर पर जिगजैग लाइन में एम्ब्रॉइडरी की गई थी. वहीं जिस चीज ने सबसे ज्यादा ध्यान खींचा वो नीता अंबानी का ब्लाउज था. बता दें कि नीता ने कोई आम ब्लाउज नहीं पहना था बल्कि उन्होने सोने का ब्लाउज पहना हुआ था जिसे चंदन हार और चांद के धागों से बनाया गया था.
5/8

नीता अंबानी के इस सोने के ब्लाउज की राउंड नेकलाइन थी जिस पर सितारें के साथ सोनी वर्क से डिटेलिंग की गई थी.
6/8

नीता अंबानी ने अपने लुक को और ग्रेस देने के लिए ब्लू कलर का साटन का दपट्टा भी पेयर किया था. नीता के इस दुपट्टे पर थोडे-थोड़े डिस्टेंस पर बूटियां बनाई गई थीं. उन्होने अपने सोने के ब्लाउज और ग्रीन लहंगे के साथ इस रॉयल ब्लू दुपट्टे को सीधे पल्ले की तरह लिया हुआ था.
7/8

नीता ने अपने लुक को हीरे, पन्ने और रूबी वाली जूलरी के साथ कंप्लीट किया था. उन्होंने 6 एक जैसे साइज के स्टोन से जड़ा हुआ पोल्की हार पहना हुआ था इसमें सेंटर के ओवल और सर्कल स्टोन का आकार सबसे बड़ा था. नीता ने अपने हार के मैचिंग के ईयरिंग्स भी पहने थे. साथ ही हाथों में स्टोन वाले कंदन पहने थे.
8/8

नीता इस दौरान न्यूड मेकअप और ब्राउन काजल के साथ साइड पार्टिशन वाले बन में बला की खूबसूरत दिख रही थीं. वे स्माइल के साथ हाथ जोड़े मेहमानों का स्वागत करती दिखीं. ओवरऑल नीता का सोने के ब्लाउज के साथ ब्लू-ग्रीन कॉम्बिनेशन वाला लुक काफी शानदार था. इस दौरान उनसे नजरें हटाना मुश्किल हो रहा था.
Published at : 11 Jul 2024 07:27 AM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड

























