एक्सप्लोरर
अमिताभ नहीं इस सुपरस्टार को किया गया था 'दीवार' के लिए साइन, लेकिन नहीं बन पाई थी बात, चमक गई थी बिग बी की किस्मत
'दीवार' फिल्म अमिताभ बच्चन के करियर के लिए संजीवनी साबित हुई थी. इस फिल्म ने बिग बी को बॉलीवुड का एंग्री मैन बना दिया था. वैसे अमिताभ 'दीवार' के लिए मेकर्स की फर्स्ट चॉइस नहीं थे.
1997 में रिलीज हुई दीवार साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर्स में से एक रही थी. इस फिल्म ने अमिताभ के करियर को परवान चढ़ा दिया था. लेकिन क्या आप जानते हैं इस फिल्म के लिए अमिताभ मेकर्स की पहली चॉइस नही थे. बल्कि मेकर्स ने बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार को इस फिल्म के लिए साइन किया था. लेकिन किसी वजह से बात नहीं बन पाई थी.
1/8

ब्लॉकबस्टर ‘दीवार’ को सलीम-जावेद की जोड़ी ने लिखा था. इस जोड़ी की वजह से ही अमिताभ बच्चन को उनकी सबसे बेस्ट फिल्मों में से एक ‘दीवार’ मिली थी.
2/8

वैसे आपको जानकर हैरानी होगी कि ‘दीवार’ के लिए अमिताभ बच्चन नहीं, बल्कि राजेश खन्ना निर्माता गुलशन राय की पहली पसंद थे. राय ने इस फिल्म के लिए राजेश खन्ना को साइन भी कर लिया था.
3/8

एक पुराने इंटरव्यू में सलीम-जावेद ने खुलासा किया था कि आखिर राजेश खन्ना को ‘दीवार’ के लिए साइन किए जाने के बाद भी अमिताभ बच्चन को फिल्म में क्यों लिया गया था.
4/8

सलीम और जावेद ने खुलासा किया था कि वे दीवार के लिए अमिताभ बच्चन को चाहते थे.
5/8

सलीम खान ने कहा, "राजेश खन्ना को गुलशन राय ने अपनी अगली फिल्म के लिए साइन किया था. लेकिन हमें बहुत दृढ़ता से लगा कि इस रोल की जो आइडल कास्टिंग है वो अमिताभ बच्चन है और हमने जोर देकर कहा कि अगर ये कहानी आपको बनानी है तो इसमें अमिताभ बच्चन ही काम करेंगे.”
6/8

उसी इंटरव्यू में, सलीम-जावेद इस बात पर भी जोर दिया कि ज़ंजीर और दीवार बिना अमिताभ बच्चन के बड़ी हिट नहीं हो सकती थीं. सलीम खान ने कहा, "शायद पिक्चर चल जाती अगर कोई दूसरा होता. लेकिन ये एक आइडियल कास्टिंग नहीं होती. यह एक समझौता कास्टिंग होती."
7/8

बता दें कि ‘दीवार’ 24 जनवरी, 1975 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के रिकॉर्ड तोड़ दिए थे.
8/8

‘दीवार’ 1.30 करोड़ रुपये के कथित बजट में बनी थी और इस फिल्म ने दुनिया भर में 7.50 करोड़ रुपये की कमाई की थी.
Published at : 28 Aug 2024 11:19 AM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
























