एक्सप्लोरर
जब अमिताभ बच्चन ने रेखा को सरेआम जड़ दिए थे कईं थप्पड़, शॉक्ड रह गई थी एक्ट्रेस, हैरान कर देगा ये किस्सा
Amitabh Bachchan Slapped Rekha: 80 के दशक में रेखा और अमिताभ के अफेयर के चर्चे खूब हुआ करते थे.आज भी फैंस इस जोड़ी को बेहद पसंद करते हैं लेकिन एक बार बिग बी ने रेखा पर हाथ उठा दिया था.
बीते जमाने के एंग्री यंग मैन अमिताभ बच्चन और रेखा की प्रेम कहानी अधूरी रह गई. कभी बॉलीवुड के गलियारों में उनके अफेयर के खूब चर्चे होते हैं. हालांकि आज अमिताभ बच्चन अपनी पत्नी जया बच्चन और अपने बच्चों और नाती-नातिन व पोती के साथ एक खुशहाल पारिवारिक जिंदगी गुजार रहे हैं वहीं दूसरी ओर, रेखा आज भी तन्हा हैं. रेखा और अमिताभ के चाहने वालों को इनके एक ना हो पाने का हमेशा मलाल रहा है हालांकि इनकी जिंदगी के कुछ अनसुने किस्से ऐसे हैं जिन्हें जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे.
1/7

रेखा और अमिताभ के अफेयर की खबरें तो खूब सुर्खियों में रहती थी लेकिन बहुत कम लोग ये जानते होंगे कि ‘लावारिस’ फिल्म के सेट पर अमिताभ ने अपनी कथित प्रेमिका रेखा को सरेआम एक नहीं बल्कि कईं थप्पड़ जड़ दिए थे.
2/7

ये 80 का वो दौर था जब रेखा और अमिताभ की मोहब्बत के किस्सों से अखबार और मैग्जीन भरी रहती थीं. इसी दौरान अमिताभ फिल्म 'लावारिस' की शूटिंग कर रहे थे. इस फिल्म में एक ईरानी डांसर भी काम कर रही थीं. इसी बीच अफवाह फैल गई थी कि बिग बी को ईरानी डांसर से इश्क हो गया है.
3/7

ये रूमर्स रेखा के कानों तक भी पहुंचे और फिर एक्ट्रेस को धोखा महसूस हुआ और वे फौरन फिल्म के सेट पर पहुंचकर अमिताभ बच्चन से सवाल-जवाब करने लगी थीं.
4/7

बताया जाता है कि अमिताभ रेखा के सवालों को सुनकर गुस्से से आग बबूला हो गए थे और उन्होंने फिर एक्ट्रेस के मुंह पर सरेआम एक या दो नहीं बल्कि कईं थप्पड़ जड़ दिए थे.
5/7

अमिताभ बच्चन के इस बर्ताव ने रेखा को हैरान कर दिया था. उन्हें काफी दुख पहुंचा था और फिर रेखा ने भी बड़ा फैसला लिया था.
6/7

दरअसल अमिताभ बच्चन द्वारा यूं सरेआम थप्पड रसीद करने की घटना के बाद रेखा ने बिग बी संग ‘सिलसिला’ में काम करने से इंकार कर दिया था.
7/7

वहीं रेखा के इस फैसले ने यश चोपड़ा को परेशान कर दिया था. हालांकि बाद में निर्देशक ने रेखा को किसी तरह अमिताभ और जया बच्चन के साथ काम करने के लिए राजी कर लिया था. सिलसिला भले ही उस समय बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी लेकिन ये आज कल्ट फिल्म मानी जाती हैं.
Published at : 22 Apr 2024 10:52 AM (IST)
और देखें























