एक्सप्लोरर
इस फिल्म प्रोड्यूसर की दिवाली पार्टी में Amitabh Bachchan और Hrithik Roshan ने सजाई महफिल, देखें Inside तस्वीरें
Bollywood Diwali Party: फिल्म प्रोड्यूसूर आनंद पंडित के घर पर दिवाली पार्टी की महफिल सजी, जहां अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) पहुंचे.
अमिताभ बच्चन, ऋतिक रोशन
1/8

Amitabh Bachchan And Hrithik Roshan Diwali Party: बीते दिनों से बॉलीवुड में दिवाली (Diwali) का जश्न शुरू हो चुका हैं. कई सितारे अपने घर प्री-पार्टी की महफिल सजा रहे हैं, जहां कई बॉलीवुड सेलेब्स का जमावड़ा देखने को मिल रहा है.
2/8

अब ये महफिल बॉलीवुड फिल्म प्रोड्यूसर आनंद पंडित (Anand Pandit) के घर सजी. इन्होंने दिवाली पार्टी का आयोजन किया, जहां कई सितारों की शिरकत हुईं.
3/8

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और हैंडसम हंक कहे जाने वाले ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) भी इस पार्टी में शरीक हुए.
4/8

अमिताभ बच्चन इस दौरान ट्रेडिशनल लुक में नजर आए. उन्होंने रंग-बिरंगा कुर्ता और व्हाइट पयजामा पहना हुआ था.
5/8

ये कुर्ता-पायजामा अमिताभ बच्चन पर काफी सूट कर रहा था और इस लुक में वो काफी जच रहे थे.
6/8

अमिताभ बच्चन के पार्टी में शामिल होने के थोड़ी देर बाद ऋतिक रोशन ने एंट्री की.
7/8

ऋतिक इस दौरान कैजुअल लुक में पहुंचे. वो जींस के साथ ब्लैक टी-शर्ट और ब्लैक जैकेट पहने नजर आए.
8/8

साथ ही ऋतिक ने ऑरेंज सनग्लासेस और कैप भी कैरी हुआ था. इस कैजुअल वियर में हमेशा की तरह ऋतिक काफी हैंडसम दिखे.
Published at : 23 Oct 2022 03:14 PM (IST)
और देखें























