एक्सप्लोरर
करोड़ों की कमाई करने वाले इन बॉलीवुड सेलेब्स के हैं ऐसे-ऐसे निकनेम, नहीं रोक पाएंगे हंसी!
बॉलीवुड सेलिब्रिटीज को फैन्स खुद से ही निकनाम दे दिया करते हैं. लेकिन आपको बता दें कि कुछ अभिनेत्रियां ऐसी भी हैं जिनके घर पर उन्हें काफी खूबसूरत नाम से बुलाया जाता है.
बॉलीवुड सेलेब्स के निकनेम (Photo- Instagram)
1/6

Bollywood Celebs Nick Name: बॉलीवुड की देसी गर्ल कही जाने वाली प्रियंका चोपड़ा को उनके फैंस "पीसी" और "पिगी चॉप्स" के नाम से बुलाते हैं. इतना ही नहीं आपको बता दें कि प्रियंका के परिवार के लोग उन्हें मिमी कहकर भी बुलाया करते हैं. एक्ट्रेस के पिता भी बचपन में एक्ट्रेस को "मिट्ठू" कहकर बुलाया करते थे. (Photo- Instagram)
2/6

सोनम कपूर की बात की जाए तो एक्ट्रेस ने इंटरव्यू के दौरान यह खुलासा किया कि गर्दन लंबी होने की वजह से उन्हें अनिल कपूर बचपन से ही "जिराफ" कहा करते थे. इतना ही नहीं परिवार के बाकी लोग और दोस्तों में एक्ट्रेस को "सीनियर कपूर" के नाम से जाना जाता था. (Photo- Instagram)
Published at : 27 Feb 2023 07:21 PM (IST)
और देखें

























