एक्सप्लोरर
स्विम सूट पहन, काला चश्मा लगाकर Adah Sharma ने शेयर की ऐसी सॉलिड तस्वीरें, फैंस ने कहा- 'हाय गॉर्जियस'
Adah Sharma Latest Photos: हॉरर फिल्म 1920 में 'लीसा' के किरदार में नजर आईं अदा शर्मा (Adah Sharma) अपनी हॉट पिक्चर्स को लेकर चर्चा में रहती हैं. फैंस इन तस्वीरों पर जमकर लाइक और कमेंट भी कर रहे हैं.
अदा शर्मा
1/7

बॉलीवुड एक्ट्रेस अदा शर्मा (Adah Sharma) ने हाल में इंस्टाग्राम पर अपनी लेटेस्ट तस्वीरों से बवाल मचा दिया है. इन फोटोज में अदा खुले बालों में स्विम सूट पहन पोज देती नजर आ रही हैं. अदा की अदाएं और जलवे कातिलाना हैं. उनका ये लुक फैंस को भा गया. कॉमेंट सेक्शन में फैंस अदा की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.
2/7

इन फोटोज में अदा ने स्विम सूट जैसी एक ड्रेस पहनी है. साथ में उन्होंने बूट पहने और काला चश्मा लगातार इस लुक को और बोल्ड बना दिया है.
Published at : 26 Jul 2022 07:58 AM (IST)
Tags :
Adah Sharmaऔर देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
विश्व
क्रिकेट























