एक्सप्लोरर
80's की वो एक्ट्रेस जिनकी खूबसूरती के थे सभी दीवाने, आज कहां हैं और क्या कर रही हैं?
Archana Joglekar Birtdhay Special: 80's में कई एक्ट्रेसेस ने डेब्यू किया था लेकिन आगे चलकर उन्हें सफलता नहीं मिली. उनमें से एक अर्चना जोगलेकर भी हैं जिन्होंने बाद में प्रोफेशन बदल लिया था.
बॉलीवुड एक्ट्रेस अर्चना जोगलेकर ने 80's की कई सफल फिल्मों में काम किया है. लेकिन अब वो अलग जीवन जी रही हैं. अर्चना इस साल अपना 59वां बर्थडे मना रही हैं, इस मौके पर आपको उनकी कुछ अनसुनी बातें बताते हैं.
1/7

1 मार्च 1965 को मुंबई में जन्मीं अर्चना जोगलेकर ने ना सिर्फ हिंदी बल्कि ओडिया और मराठी फिल्मों में भी काम किया है. बॉलीवुड में बतौर लीड एक्ट्रेस उन्होंने कुछ ही फिल्में की हैं.
2/7

बॉलीवुड में अर्चना जोगलेकर को संसार, मर्दानगी, मां कसम बदला लूंगा, आतंक ही आतंक और आग से खेलेंगे जैसी फिल्मों में देखा गया. वहीं इन्होंने मराठी भाषा की कई फिल्मों में बतौर लीड एक्ट्रेस काम किया है.
Published at : 29 Feb 2024 09:36 PM (IST)
और देखें























