एक्सप्लोरर
Bhojpuri Babes जो अकेले ही मज़े में बिता रही हैं ज़िंदगी, 35 की होने के बाद भी शादी का नहीं है कोई मूड
आम्रपाली दूबे और रानी चैटर्जी(फोटो - सोशल मीडिया)
1/5

Amrapali Dubey: आज आम्रपाली दूबे का नाम भोजपुरी की टॉप एक्ट्रेसेस में शामिल किया जाता है. जिन्होंने भोजपुरी सिनेमा में एक से बढ़कर एक हिट फिल्म देकर खुद को साबित किया है. फिल्मों में उनकी जोड़ी दिनेश लाल यादव यानि निरहुआ के साथ खूब जमती है लेकिन क्या आप जानते हैं कि लाखों दिलों की धड़कन आम्रपाली दूबे ने अभी तक शादी नहीं की है. आम्रपाली 35 साल की होने वाली हैं, लेकिन अभी तक उन्होंने घर नहीं बसाया है.
2/5

Rani Chatterjee: आम्रपाली दूबे के अलावा रानी चैटर्जी भी आज भोजपुरी फिल्मों की स्टार हैं. जिनके चर्चे खूब होते हैं. अपनी अदाओं से हर किसी को दीवाना बनाने वालीं रानी चैटर्जी के दिल की घंटी अभी तक नहीं बजी है. लिहाज़ा अभी तक रानी चैटर्जी भी कुंवारी ही हैं.
3/5

Anara Gupta: मिस जम्मू बनने के बाद भोजपुरी फिल्मों में अपनी किस्मत आज़माने आईं अनारा गुप्ता भी अब तक कुंवारी हैं. हालांकि वो रिलेशनशिप में हैं लेकिन शादी के बारे में कोई ख़बर नहीं है.
4/5

Madhu Sharma: मधु शर्मा ने अपनी बोल्ड अदाओं से सभी को अपना दीवाना बना रखा है लेकिन 37 साल की हो चुकीं मधु अभी भी अपना घर बसाना नहीं चाहतीं. और अकेले ही रह रही हैं.
5/5

Sweety Chhabra: स्वीटी छाबड़ा भी भोजपुरी फिल्मों की सुपरहिट स्टार हैं, जो कम समय में अपनी पहचान बना चुकी हैं. उनकी जोड़ी पवन सिंह के साथ सबसे ज्यादा पसंद की जाती है. लेकिन आज तक ये सुंदरी भी कुंवारी हैं और फिलहाल इनका शादी का कोई मूड नहीं है.
Published at : 30 Apr 2021 05:33 PM (IST)
और देखें























