एक्सप्लोरर
Balika Badhu फेम Mahima Makwana की खुली किस्मत, एक ही झटके में बन गईं Salman Khan के फिल्म की हिरोइन
महिमा मकवाना
1/8

सलमान खान और आयुष शर्मा स्टारर फिल्म अंतिम 26 नवंबर को बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देने के लिए पूरी तरह से तैयार है. कुछ समय पहले ही फिल्म का ठ्रेलर रिलीज किया गया था. ट्रेलर में एक्ट्रेस को देख हर कोई दंग रह गया. क्योंकि अंतिम फिल्म में आयुष शर्मा के संग रोमांस करने वाली कोई और नहीं बल्कि टीवी का जाना-पहचाना और कई हिट शो का हिस्सा रह चुकीं महिमा मकवाना हैं.
2/8

महिमा मकवाना ने महज 10 साल की उम्र से ही काम करना शुरू कर दिया था. उन्हें पहला ब्रेक मोहे रंग दे शो में मिला था.
3/8

जब महिमा मकावाना महज 5 साल की थी तभी उनके पिता ने दुनिया को अलविदा कह दिया था. महिमा के पिता कंस्ट्रक्शन के बिजनेस में थे. उसके बाद महिमा की मां ने उन्हें और उनके बड़े भाई को पाला.
4/8

कलर्स चैनल के पॉपुलर शो बालिका बधु में महिमा मकवाना ने गुड़िया की भूमिका निभाई थी. गुड़िया का कैरेक्टर प्ले कर महिमा ने घर-घर में अपनी एक अलग ही पहचान बना ली थी.
5/8

एक्टिंग के अलावा महिमा मॉडलिंग और डांस दोनों ही करती हैं. साल 2017 में महिमा ने वेंकटपुरम फिल्म से तेलुगु सिनेमा में डेब्यू किया था.
6/8

महिमा ने छोटे पर्दे के कई हिट शो में काम किया है. जिनमें से CID, सपने सुहाने लड़कपन के, शुभारंभ, मिले जब हम तुम, रिश्तों का चक्रव्यूह, झांसी की रानी आदि शामिल हैं. इन सीरियल्स में महिमा माकवानी की एक्टिंग को खूब पसंद किया गया था.
7/8

महिमा मकवाना जल्द ही आयुष शर्मा और सलमान खान की फिल्म अंतिम से बॉलीवुड में कदम रखेंगी. किसी भी एक्ट्रेस के लिए इससे बड़ा मौका हो ही नहीं सकता कि उसकी डेब्यू फिल्म सलमान खान के साथ हो.
8/8

महिमा मकवाना का बॉलीवुड में आगे का करियर कैसा रहेगा ये तो अंतिम की रिलीज के बाद ही तय हो पाएगा. अगर अंतिम फिल्म में महिमा अपने शानदार एक्टिंग से लोगों का दिल जीत पाने में कामयाब हो पाती हैं तो उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक पाएगा.
Published at : 29 Oct 2021 05:41 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट























