एक्सप्लोरर
Actors Foreigner Partner: तलाक के बाद विदेशी कुड़ी संग लगा इन एक्टर्स का दिल, किसी ने की शादी कोई रह रहा लिव-इन में
अर्जुन रामपाल, विंदू दारा सिंह
1/5

अरबाज खान की शादी मलाइका अरोड़ा से हुई थी. 2017 में दोनों का तलाक हो गया. तलाक के बाद अरबाज खान इटैलियन मॉडल जॉर्जिया एंड्रियानी के साथ रिलेशनशिप में हैं. दोनों अकसर टाइम स्पेंड करते नजर आते हैं.
2/5

अर्जुन रामपाल की शादी मेहर जेसिया से हुई थी. साल 2019 में अर्जुन और मेहर का तलाक हो गया. तलाक के बाद अर्जुन रामपाल अपनी विदेशी गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स के साथ लिव-इन में रहने लगे. इस रिलेशनशिप में गैब्रिएला ने अर्जुन के बेटे को जन्म दिया है.
3/5

विंदू दारा सिंह की पहली शादी साल 1996 में एक्ट्रेस फराह से हुई थी. फराह तबू की बहन हैं. 2002 में विंदू और फराह का तलाक हो गया. तलाक के बाद साल 2005 में विंदू ने रशियन मॉडल डीना उमारोवा से शादी कर ली.
4/5

राहुल महाजन ने तीन बार शादी की है. पहली पत्नी श्वेता और दूसरी पत्नी डिंपी गांगुली संग उनका रिश्ता बहुत ज्यादा नहीं चला था. डिंपी से तलाक के बाद राहुल ने साल 2018 में कजाकिस्तान की मॉडल नतालया इलियाना से शादी कर ली.
5/5

साउथ के सुपरस्टार एक्टर पवन कल्याण ने तीन शादी की है. उनकी पहली पत्नी का नाम नंदिनी और दूसरी का नाम रेनू देसाई था. 2012 में रेनू से तलाक के बाद पवन कल्याण ने एना लेजनेवा से शादी कर ली.
Published at : 23 Dec 2021 05:43 PM (IST)
और देखें























