एक्सप्लोरर
टीवी पर सास के रोल में सिर पर पल्लू लिए सीधी-साधी दिखती हैं ये अभिनेत्रियां, असल जिंदगी में हैं बेहद ग्लैमरस
टीवी ऑनस्क्रीन सास
1/6

छोटे पर्दे की कई ऐसी एक्ट्रेस हैं जो टीवी पर संस्कारी बहु, बेटी, सास और पत्नी का रोल निभाती हैं और इन्होंने घर-घर में अपनी पहचान बना ली लेकिन असल जिंदगी में वह अपने किरदार से एकदम उलट लाइफ जीती हैं. आज रूबरू करवाते हैं आपको टीवी की ऑनस्क्रीन सास से जो रियल लाइफ में हैं गजब की ग्लैमरस..
2/6

स्मिता बंसल- सीरियल बालिका वधू (Balika Vadhu) में स्मिता बंसल (Smita Bansal) ने आनंदी की सास का किरदार निभाया था. शो में सिर को हमेशा पल्लू से ढक कर रखने वाली अनिता असल में बेहद अलग अवतार कैरी करती हैं.
Published at : 21 Feb 2022 10:57 AM (IST)
और देखें
























