एक्सप्लोरर
11 साल बड़े Vinod Khanna के लिए Amrita Singh ने तोड़ दी थी Ravi Shastri से सगाई !
अमृता सिंह, विनोद खन्ना
1/6

बॉलीवुड स्टार्स का फिल्म के सेट पर प्यार में पड़ जाना कोई नई बात नहीं है. ऐसी ढेरों फिल्मी जोड़ियां हैं जिनका इश्क फिल्म के सेट पर परवान चढ़ा और बात शादी तक जा पहुंची. हालांकि कुछ जोड़ियां इतनी लकी नहीं हैं और उनकी प्रेम कहानी का अंत दुखद रहा. ऐसी ही एक प्रेम कहानी विनोद खन्ना (Vinod Khanna) और अमृता सिंह (Amrita Singh) की थी.
2/6

विनोद खन्ना उम्र में अमृता से 11 साल बड़े थे लेकिन इसके बावजूद अमृता अपने आपको उन्हें दिल देने से खुद को रोक नहीं पाईं. दोनों ने पहली बार फिल्म बंटवारा में काम किया था जो कि जेपी दत्ता ने निर्देशित की थी.
3/6

दिलचस्प बात ये है कि इस फिल्म की शूटिंग के दौरान अमृता पहले से क्रिकेटर रवि शास्त्री के साथ रिलेशनशिप में थीं और मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों की सगाई भी हो चुकी थी लेकिन इसके बावजूद अमृता विनोद खन्ना के प्यार में पड़ गईं.
4/6

विनोद में अमृता ने अपने आप दिलचस्पी जगाई थी और वह उन्हें रिझाने का कोई मौका नहीं छोड़ती थीं. शुरुआत में कई महीनों तक अमृता को विनोद खन्ना को अपनी ओर आकर्षित करने में सफलता नहीं मिली और एक्टर ने रिश्ता दोस्ती तक ही सीमित रखा.
5/6

फिल्म 'बंटवारा' का पहला शेड्यूल खत्म होने तक बात केवल दोस्ती तक ही पहुंची थी लेकिन फिर दूसरे शेड्यूल पर जब दोनों राजस्थान गए तो विनोद खन्ना के मिजाज बदल गए. वह अमृता के प्यार की गिरफ्त में आ गए. उधर अमृता भी रवि शास्त्री से रिश्ता तोड़ चुकी थीं. दोनों का प्यार परवान चढ़ने लगा.
6/6

इस बीच इस रिश्ते की भनक अमृता की मां को लगी और उन्होंने अपनी बेटी को खुद से 11 साल बड़े विनोद खन्ना को डेट करने के कारण फटकार लगा दी. उधर विनोद खन्ना शादीशुदा और दो बच्चों के पिता भी थे इसलिए ये रिश्ता ज्यादा दिन नहीं टिका और विनोद खन्ना-अमृता की राहें हमेशा के लिए जुदा हो गईं.
Published at : 17 Apr 2021 09:06 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
बॉलीवुड























