एक्सप्लोरर
'धुरंधर' में आइटम नंबर से इन दो टीवी एक्ट्रेसेस ने उड़ाया गर्दा, तस्वीरें देख नहीं हटेंगी नजरें
Dhurandhar Item Girls: आयशा खान और क्रिस्टल डिसूजा ने 'धुरंधर' के आइटम नंबर 'शरारत' में अपने ग्लैमरस लुक्स से धमाल मचा दिया है. सोशल मीडिया पर दोनों हसीनाओं का ग्लैमरस लुक वायरल हो रहा है.
'धुरंधर का नया आइटम नंबर सिर्फ म्यूजिक या डांस की वजह से नहीं, बल्कि टीवी इंडस्ट्री की दो सबसे ग्लैमरस एक्ट्रेसेस,आयशा खान और क्रिस्टल डिसूजा की वजह से भी सुर्खियों में है. जैसे ही गाना 'शरारत' रिलीज हुआ, दोनों के लुक्स और स्क्रीन प्रेजेंस ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी.
1/9

एक तरफ क्रिस्टल का हाई-फैशन, सिजलिंग अवतार लोगों को हैरान कर रहा है, वहीं दूसरी तरफ आयशा का रॉयल और सेंसुअस लुक इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है. इन दोनों के स्टाइल, ग्लैम और ओवरऑल प्रेज़ेंस ने इस गाने को पहले ही वायरल मोड में डाल दिया है.
2/9

क्रिस्टल का लुक आते ही पूरे फ्रेम को एक एलीट ग्लैम से भर देता है. सॉन्ग में उनका आउटफिट बहुत ही स्टनिंग पैटर्न में है, जिसमें सिल्वर सीक्विन और हैंडवर्क की बारीक चमक हर मूवमेंट के साथ अलग ही ग्लो देती है. टॉप का फिट स्ट्रक्चर्ड है, कंधों से लेकर कमर तक हर लाइन बेहद क्लीन और शार्प दिखती है, जैसे उनके पूरे लुक को एक प्रीमियम कट दिया गया हो.
Published at : 09 Dec 2025 06:26 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
दिल्ली NCR
क्रिकेट
विश्व

























