एक्सप्लोरर
पहली डेट से लेकर Kiss तक, कुछ ऐसा था Amrita Singh और Saif Ali Khan का प्यार, जानिए तकरार से लेकर तलाक तक की कहानी
सैफ अली खान, अमृता सिंह
1/5

बात आज सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और अमृता सिंह (Amrita Singh) की, जिनकी लव लाइफ से लेकर शादी और तलाक तक ने खूब सुर्खियां बटोरीं थीं. आपको बता दें कि सैफ और अमृता की शादी साल 1991 में हुई थी. इस शादी से उन्हें दो बच्चे सारा अली खान (Sara Ali Khan) और इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) हुए थे. बहरहाल, सैफ और अमृता की लाइफ किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है.
2/5

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सैफ और अमृता की पहली मुलाकात फिल्म ‘ये दिल्लगी’ के सेट्स पर हुई थी. दोनों एक फोटोशूट के सिलसिले में मिले थे. कहते हैं यहीं पहली बार सैफ और अमृता की नजरें चार हुई थीं. आपको बता दें कि यह वो समय था जब अमृता सिंह का नाम इंडस्ट्री की चोटी की एक्ट्रेस में लिया जाता था.
3/5

बहरहाल, पहली मुलाकात के बाद सैफ मन ही मन एक्ट्रेस अमृता सिंह को चाहने लगे थे और उन्होंने एक दिन एक्ट्रेस को डिनर डेट पर ले जाने के लिए इनवाइट भी किया था. हालांकि, अमृता सिंह ने सैफ का यह ऑफर यह कहते हुए ठुकरा दिया था कि उन्हें बाहर जाना पसंद नहीं है.
4/5

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इसके बाद खुद अमृता ने ही सैफ को अपने घर डिनर के लिए इनवाइट कर लिया था. कहते हैं कि सैफ ने जब अमृता को पहली बार बिना मेकअप के देखा तो वे उनकी खूबसूरती देख हैरान रह गए थे. इस डिनर डेट के दौरान ही अमृता और सैफ के बीच पहला किस हुआ था.
5/5

हालांकि, सैफ-अमृता की लव स्टोरी जितनी प्यारभरी है. इनकी मैरिज लाइफ उतनी ही उतार-चढ़ाव भरी रही. सैफ और अमृता के बीच एक बड़ा एज गैप था. सैफ जहां शादी के समय 21 साल के थे वहीं अमृता 33 साल की थीं. कहते हैं एक बड़ा एज गैप और आपसी मनमुटाव के चलते ही शादी के 13 साल यह दोनों स्टार्स एक दूसरे से अलग हो गए थे.
Published at : 03 Dec 2021 12:22 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
हिमाचल प्रदेश
इंडिया
क्रिकेट























