एक्सप्लोरर
अमिताभ से लेकर शाहरुख तक, सबके घरों को फेल करता है अल्लू अर्जुन का घर, देखें इस व्हाइट हाउस की Inside तस्वीरें
pjimage_(8)
1/15

साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन सबसे महंगे और सबसे ज्यादा फीस लेने वाले स्टार्स में शुमार हैं. इसके साथ ही अल्लू ने अपनी कमाई का सबसे बड़ा हिस्सा अपने घर पर खर्च किया है. आज हम आपको आगे की स्लाइड्स में अल्लू अर्जुन का घर अंदर से घुमाने जा रहे हैं. तो देर किस बात की रूक कीजिए आगे की स्लाइड्स का और सैर कीजिए अल्लू अर्जुन के घर की.
2/15

image 2
3/15

अल्लू अर्जुन अपनी फैमिली के साथ हैदराबाद के जुबिली हिल्स एरिया में अपने शानदार घर में रहते हैं.
4/15

उनका ये बंगला दो मंजिला है, जो पेड़-पौधों से घिरा हुआ है. उनके इस घर में वो सभी सुविधाएं हैं, जो एक लैविश लाइफस्टाइल के लिए जरूरी होती हैं.
5/15

उनके घर में एक स्पेसियस लिविंग रूम है, जो काफी क्लासी है. उनके लिविंग रूम के व्हाइट मार्बल्स घर में शाइनिंग और स्पेसियस बना रहे हैं.
6/15

एक्टर और उनकी वाइफ स्नेहा ने अपने लिविंग रूम को गोल्डन काउचेस, गोल्डन कुशंस और पौधों से सजाया है.
7/15

इसके अलावा इस स्टार कपल के लिविंग रूम में एक और डार्क चॉकलेटी कलर काउच है, जिसे मैचिंग कलर के टेबल और गोल्डन कुशंस के जरिए क्लासी लुक दिया गया है.
8/15

उनके लिविंग रूम में ओपन वुड आलमारी हैं, जिसे फूलों के छोटे-छोटे पौधों और फैमिली पिक्चर्स से सजाया गया है.
9/15

आपको बता दें कि अल्लू, अभिनेता चिरंजीवी के भतीजे हैं. अल्लू अर्जुन ने फिल्म ‘गंगोत्री’ से साउथ इंडस्ट्री में कदम रखा था.
10/15

अल्लू अर्जुन टॉलीवुड के सबसे महंगे एक्टर्स की लिस्ट में टॉप पर हैं. यही नहीं, अल्लू ‘फोर्ब्स इंडिया’ के 100 सेलिब्रिटीज में अपनी जगह भी बना चुके हैं.
11/15

ऐसे में करोड़ों कमाने वाले अल्लू अर्जुन अपनी लैविश लाइफस्टाइल में बिल्कुल भी कॉम्प्रोमाइज नहीं करते हैं, जो उनके शानदार घर से साफ देखने को मिलता है.
12/15

अल्लू अर्जुन का ये घर तमाम सेलेब्स के घर की ग्रैंडनेस को फेल करता है. बच्चों के लिए घर को खास थीम से सजाया गया है.
13/15

इसके साथ ही इस घर में तमाम बड़े फंकशंस आसानी से हो जाते हैं.
14/15

तस्वीरें देखने के बाद साफ है कि अल्लू अर्जुन का व्हाइट कलर सबसे ज्यागा पसंद है. पूरे घर को अंदर और बाहर सफेद रंग से रंगा गया है.
15/15

इसके साथ ही घर के बाहर बड़ा सा स्पेस बागीचा को दिया गया है.
Published at : 24 May 2021 07:25 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
बॉलीवुड























