एक्सप्लोरर
'किसके इशारे पर CM योगी आदित्यनाथ के खिलाफ...' जेपी नड्डा से देर रात मिले डिप्टी CM तो बोली कांग्रेस
2017 में जब बीजेपी को यूपी चुनाव में जीत हासिल हुई थी, तब केपी मौर्य ही यूपी बीजेपी चीफ थे. माना जा रहा है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव से पहले बीजेपी यूपी में अध्यक्ष के चेहरे में बदलाव कर सकती है.
उत्तर प्रदेश (यूपी) में हुए लोकसभा चुनाव 2024 में तगड़ा झटका खाने के बाद भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) फिलहाल फुल एक्शन मोड में है. मंगलवार (16 जुलाई, 2024) को राज्य के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बीजेपी दफ्तर में जेपी नड्डा से मिले. बंद कमरे में दोनों के बीच लगभग एक घंटे बातचीत हुई और इसके बाद यूपी बीजेपी चीफ भूपेंद्र चौधरी भी जेपी नड्डा से मिले. आइए, जानते हैं इस बारे में विस्तार से:
1/7

जेपी नड्डा से केपी मौर्य की इस मुलाकात के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर कुछ फोटो और वीडियो भी सामने आए. इनमें केपी मौर्य कुछ लोगों के साथ बैठक के बाद जेपी नड्डा के कमरे से बाहर निकलते हुए नजर आए. इस बीच, कुछ मीडिया वालों ने उन्हें आवाज दी मगर वह नहीं पलटे. धीमी चाल में केपी मौर्य और उनके साथी आगे बढ़ गए.
2/7

केशव प्रसाद मौर्य दिल्ली में जेपी नड्डा से तब मिले जब यूपी बीजेपी में सब कुछ ठीक नहीं माना जा रहा है. हालिया बयानों और सियासी घटनाक्रमों के आधार पर कयास लगाए गए कि टसल (झगड़ा) चल रही है. हालांकि, यह प्रत्यक्ष तौर पर नहीं नजर आई. दरअसल, हाल ही में लखनऊ में बीजेपी की अहम बैठक में केपी मौर्य ने कहा था, "संगठन सरकार से बड़ा है."
Published at : 17 Jul 2024 07:56 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
विश्व
क्रिकेट

























