ब्रोकन हार्ट का दीवाना दरिंदा
मोहब्बत में मुझे डे़ट नहीं चाहिए...मुझे चाहिए तुम्हारे दिल का सीधा कनेक्शन..और अगर ये नहीं हुआ-तो मैं तुम्हारा जीना मुश्किल कर दूंगा...ये धमकी थी 4 महीने के एक फुल टाइम आशिक की..एक ऐसे दीवाने दिलजले की जिसकी जिदंगी में पार्ट टाइम गर्लफ्रेंड की दस्तक ने तूफान ला दिया था..और फिर जो हुआ उसकी खूनी पिक्चर ने सारे शहर में फैला दी सनसनी ।
ये कैसी दीवानगी है...जो अच्छे-भले इंसान को शैतान बना देती है...? ये भला कैसा जुनून है, जो सिर चढ़कर बोलने लगता है- और सोचने-समझने की ताकत छीन लेता है। मैं आपको बता दूं कि आए दिन अलग-अलग शहरों से इस तरह के खूनी जुनून की डरावनी कहानियां सामने आती रहती हैं-जिन्हें देखकर किसी का भी कलेजा कांप सकता है । ग्वालियर के ब्रोकन हार्ट दीवाने की दरिंदगी के बाद अब देखिए...इंदौर के शैतान आशिक की हेट स्टोरी। कहानी उस सनकी बॉयफ्रेंड की- जिसने अपनी गर्लफ्रेंड की खातिर खून से रंग डाले अपने हाथ ।एक सनकी बॉयफ्रेंड-उसकी रीलबाज गर्लफ्रेंड-और खौफनाक मर्डर गेम । एक शख्स की जिंदगी के साथ खत्म हुई ये कहानी सोशल मीडिया पर शुरू हुई थी । दरअसल हुआ यूं था कि सोशल मीडिया पर नई-नई रील्स शेयर करने वाली लड़की एक दिन अपने बॉयफ्रेंड के पास पहुंची । गुस्से में लाल गर्लफ्रेंड ने अपने बॉयफ्रेंड से कहा कि एक शख्स उस पर कमेंट किया है। उस पर तंज कसा है। बस फिर क्या था-बॉयफ्रेंड आपे से बाहर हो गया- और फिर उसके बाद वहां जो कुछ हुआ-उसकी तस्वीरों को देखकर हर कोई थर्रा गया । इंदौर पुलिस सभी आरोपियों से पूछताछ करके इस पूरे मामले की कड़ियां जोड़ने में जुटी है।
पुलिस का दावा है कि आरोपियों के खिलाफ पुख्ता सबूत जुटाए जा रहे हैं, ताकि उनके खौफनाक गुनाह की सख्त से सख्त सजा दिलाई जा सके । शुरुआती जांच में पुलिस इस हत्याकांड का मुख्य कारण आपसी विवाद और व्यक्तिगत रंजिश को ही मान रही है। फिर भी हर एंगल से तफ्तीश की जा रही है, ताकि कमेंटबाजी के लिए हुए मर्डर का पूरा सच सामने लाया जा सके ।






































