एक्सप्लोरर
कांशीराम या मायावती... BSP की खोई जमीन वापस पाने के लिए किसके रास्ते पर चलेंगे आकाश आनंद? वरिष्ठ पत्रकार ने किया ये दावा
UP Politics: जिस बसपा ने उत्तर प्रदेश में बहुमत की अपने दम बहुमत की सरकार बनाई थी. उस बसपा का आज उत्तर प्रदेश की 403 सदस्यों वाली विधानसभा में केवल एक सदस्य है.
बसपा के नेशनल कार्डिनेटर आकाश आनंद ने लोकसभा चुनाव से पहले पार्टी उम्मीदवारों के समर्थन में एक चुनाव प्रचार रैली को संबोधित किया.
1/7

वरिष्ठ पत्रकार अमिताभ अग्निहोत्री ने बताया कि बसपा में मायावती ने फिर से कमान और अपना उत्तराधिकार दोनों अपने भतीजे आकाश आनंद को सौंप 47 दिन के भीतर एक बार फिर राज्याभिषेक हो गया है. उनका कहना है कि क्या आकाश आनंद बसपा को कांशीराम के समय की बसपा बना पाएंगे? उन्होंने कहा कि बसपा का जो भी जलवा रहा है, वह कांशीराम का कालखंड है और यह ठीक है कि पहली बार जब बीएसपी ने अपने दम पर बहुमत की सरकार 2007 में बनाई. उन्होंने कहा कि तब कांशीराम का निधन हो चुका था.
2/7

वरिष्ठ पत्रकार ने कहा कि बसपा में मायावती ने फिर से कमान और अपना उत्तराधिकार दोनों अपने भतीजे आकाश आनंद को सौंप दिया है. उनका कहना है कि क्या आकाश आनंद बसपा को कांशीराम के समय की बसपा बना पाएंगे? उन्होंने कहा कि बसपा का जो भी जलवा रहा है, वह कांशीराम का कालखंड है और यह ठीक है कि पहली बार बीएसपी ने अपने दम पर बहुमत की सरकार 2007 में बनाई और तब कांशीराम का निधन हो चुका था.
Published at : 30 Jun 2024 09:17 PM (IST)
और देखें

























