एक्सप्लोरर
Ram Gopal Yadav: यूपी में उपचुनाव के बीच बीजेपी सांसदों के साथ अमेरिका दौरे पर रामगोपाल यादव, लगने लगे कई कयास!
Ram Gopal Yadav Viral Post: समाजवादी पार्टी के नेता प्रो. रामगोपाल यादव, बीजेपी सांसद सुधांशु त्रिवेदी के साथ अपनी एक पोस्ट शेयर की जो कि सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
प्रो. रामगोपाल यादव समाजवादी पार्टी के एक अहम नेता हैं जो वर्तमान में राज्यसभा सांसद और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव हैं. समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव के बाद उनका पद माना जाता है. वे अखिलेश यादव के चाचा भी हैं और पार्टी के पक्ष को मजबूती से राज्यसभा में रखते हैं. उनका राजनीतिक अनुभव और मुखरता पार्टी की रणनीतियों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है.
1/6

प्रो. रामगोपाल यादव ने अपनी यात्रा के दौरान कई फोटो साझा किए, जिनमें वे भारतीय प्रतिनिधिमंडल के साथ यूएन के मुख्यालय में विभिन्न गतिविधियों में शामिल होते हुए नजर आ रहे हैं. उन्होंने इन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर साझा करते हुए बताया कि वे यूएन के चार्टर पर भारत का दृष्टिकोण प्रस्तुत कर रहे थे.
2/6

इस तस्वीर के पीछे की सच्चाई कुछ अलग है. दरअसल प्रो. रामगोपाल यादव एक भारतीय प्रतिनिधिमंडल के साथ संयुक्त राष्ट्र के दौरे पर हैं. उन्होंने अपनी यात्रा की जानकारी खुद सोशल मीडिया पर दी. उन्होंने बताया कि वे यूएन महासभा की जनरल असेंबली में अन्य भारतीय सांसदों के साथ गए हैं और वे इस दौरान कई महत्वपूर्ण समितियों जैसे सुरक्षा परिषद और ट्रस्टीशिप काउंसिल आदि का अवलोकन करेंगे.
Published at : 08 Nov 2024 07:43 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
बिहार
विश्व
बॉलीवुड
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड























