BJP का Mamata Banerjee पर गंभीर आरोप, वोटर लिस्ट से लेकर पैसे तक पहुंचा खेल ! । IPAC ED Raid
#mamatabanerjee #TMC #bangalelection #enforcementdirectorate #bengalinews #abpnews #abpnewslive #abpnewslivetv
8 जनवरी 2026 को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कोयला घोटाले को लेकर कोलकाता में पॉलिटिकल कंसल्टेंट फर्म IPAC के दफ्तर में छापेमारी की. IPAC के प्रमुख प्रतीक जैन के घर पर भी छापेमारी की गई है. यह रेड कोयला घोटाले के मामले में की जा रही है. इस बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी IPAC के दफ्तर पहुंच गईं.IPAC ममता की पार्टी तृणमूल कांग्रेस (TMC) के लिए काम करती है. ED की रेड के दौरान ममता बनर्जी IPAC के दफ्तर से फाइल लेकर बाहर आ गईं. उन्होंने कहा, 'क्या ED और गृहमंत्री का काम पार्टी की हार्ड डिस्क और मतदाताओं की सूची जब्त करना है? यह सब हमें करने के लिए जानबूझकर किया जा रहा है. यह सब गृहमंत्री के इशारे पर हो रहा है.'ममता ने कहा, 'ED मेरी पार्टी के सभी दस्तावेज उठाकर ले जा रही है. अगर मैं भाजपा के पार्टी कार्यालय पर छापा डालूं तो क्या होगा? वह पश्चिम बंगाल में SIR के जरिए मतदाताओं के नाम हटा रहे हैं. चुनाव के नाम पर वह मेरी पार्टी से जुड़ी सारी जानकारी इकट्ठा कर रहे हैं.'ममता बनर्जी पर बीजेपी के नेता शुभेंदु अधिकारी का बयान सामने आया है. उन्होंने ममता पर केंद्रीय एजेंसी के कामों में रुकावट डालने के आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा, 'ममता बनर्जी संविधान का उल्लंघन कर रही हैं. वह केंद्रीय एजेंसियों के कामों में दखल दे रही हैं. CM ममता के घर छापा पड़ा तो 100 करोड़ रुपए मिलेंगे|'

























