एक्सप्लोरर
'मैं संजना जाटव,' तीन-तीन सासों के साथ शपथ लेने पहुंची नई नवेली सांसद, फिर...
18th Lok Sabha: राजस्थान की सबसे युवा सांसद संजना जाटव पहली बार भरतपुर से जीती हैं. उन्होंने पहली बार सांसद पद की शपथ ली. अपने शपथ ग्रहण में संजना जाटव अपनी मां और तीन सासों के साथ पहुंची थीं.
कांग्रेस सांसद संजना जाटव ने संसद सदस्य के रूप में शपथ ली
1/7

18वीं लोकसभा के पहले सत्र के पहले दिन संसद भवन में कांग्रेस सांसद संजना जाटव ने सदस्य के रूप में शपथ ली. अपने शपथ ग्रहण के दौरान उन्होंने जय जवान, जय किसान और जय संविधान का नारा दिया. साथ ही इस दौरान उन्होंने संविधान का जिक्र भी किया.
2/7

राजस्थान की भरतपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस सांसद संजना जाटव शपथ ग्रहण के लिए दिल्ली गई थीं. इस दौरान उनका पूरा परिवार भी उनके साथ दिखाई दिया. शपथ ग्रहण के समय उनकी मां, पति और एक नहीं, बल्कि तीन सासू मां भी साथ नजर आईं.
3/7

संसद में शपथ लेने के बाद संजना जाटव ने लिखते हुए कहा कि मैं अपने परिवार के साथ दिल्ली पहुंची. संसद की सीढ़ी तक पहुंचाने और मेरी सफलता में अहम योगदान निभाने वाली मेरी मां, सासु मां, बड़ी सासु मां, छोटी सासु मां का आशीर्वाद लेकर संसद में प्रवेश किया. उनका स्नेह, समर्थन, और आशीर्वाद ही मेरी प्रेरणा का स्रोत है.
4/7

कांग्रेस सांसद संजना जाटव कहती हैं कि इस नए सफर की शुरुआत के साथ, मैं अपने कर्तव्यों और जिम्मेदारियों के प्रति समर्पित हूं और संकल्प लेती हूं कि मुझे अपने भरतपुर लोकसभा क्षेत्र के विकास और जनता की भलाई के लिए काम करने का जो अवसर मिला है, मैं इस जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाऊंगी.
5/7

18वीं लोकसभा के पहले सत्र में शपथ ग्रहण के बाद कांग्रेस सांसद संजना जाटव पूरे परिवार के साथ दिल्ली भ्रमण को निकली थी. उन्होंने दिल्ली की कई ऐतिहासिक जगहों का भ्रमण किया. इस पारिवारिक मोमेंट की तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर शेयर की हैं.
6/7

18वीं लोकसभा के सत्र में शपथ लेने के दौरान कांग्रेस सांसद संजना जाटव ने कहा कि वो ईश्वर की शपथ लेते हुए भारत के संविधान के प्रति सच्ची श्रद्धा और निष्ठा रखेंगी. साथ ही भारत की प्रभुता और अखंडता को अक्षुण्य रखेंगी. अपने पद के कर्तव्यों का निर्वहन करेंगी.
7/7

कांग्रेस सांसद संजना जाटव ने कहा कि भरतपुर का विकास ही मेरा प्राथमिकता और जनता की सेवा ही मेरा कर्तव्य है. आज देश की सबसे बड़ी पंचायत संसद में मैंने भरतपुर लोकसभा के सांसद के रूप में शपथ ली. भरतपुर लोकसभा के विकास और जनता की सेवा की जो ज़िम्मेदारी मुझे मिली है मैं उसका पूरी ईमानदारी और निष्ठा से पालन करूंगी.
Published at : 26 Jun 2024 05:11 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड

























