एक्सप्लोरर
Lok Sabha Elections 2024: समाजवादी पार्टी के अजब-गजब और अतरंगी कार्यकर्ताओं को कैसे देखते हैं अखिलेश यादव? सुनाया टैटू से जुड़ा मजेदार किस्सा
Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के बीच यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने यूट्यूब चैनल 'अनफिल्टर्ड' से बात की. उन्होंने बताया कि सपा के एक कार्यकर्ता ने उनके नाम का टैटू तक बनवा लिया था.
चुनावी माहौल के बीच समाजवादी पार्टी (सपा) के समर्थन में कई कार्यकर्ता अजब-गजब हुलिए और अतरंगी अंदाज के लिए चर्चा में आए. ऐसे ही सपोर्टर्स के बारे में जब पार्टी चीफ और उत्तर प्रदेश (यूपी) के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से सवाल हुआ तो उन्होंने बड़ा ही रोचक जवाब दिया. आइए, जानते हैं कि उन्होंने क्या कुछ बताया:
1/8

अखिलेश यादव के अनुसार, "पार्टी का कार्यकर्ता अपने ढंग से नेता को बताता है कि वह सपोर्ट में है."
2/8

सपा अध्यक्ष ने यह भी बताया कि उन्हें कई मौकों पर ऐसा भी महसूस हुआ कि कुछ ज्यादा ही हो गया.
3/8

यूपी के पूर्व सीएम बोले, "कभी-कभी लगता है कि वर्कर्स की क्रिएटिविटी आउट ऑफ वे जा रही है."
4/8

दिवंगत मुलायम सिंह के बेटे ने कहा, "हम ऐसी हरकतें करने वाले कार्यकर्ताओं को मना करते हैं."
5/8

सपा के मुखिया के मुताबिक, वह कार्यकर्ताओं को समझाते हैं कि वे अजब-गजब तरीके से प्रचार न करें.
6/8

उदाहरण देते हुए अखिलेश यादव ने बताया कि सपा के एक जुनूनी कार्यकर्ता ने उनका टैटू तक बनवाया.
7/8

अखिलेश यादव ने कहा, "एक समर्थक हमारा टैटू बनवाकर आए, हमने सबको बुलाया और समझाया."
8/8

सपा नेता ने तब कार्यकर्ताओं से पूछा था कि अगर किसी रोज उनका मन बदल गया तो वे टैटू कैसे हटाएंगे?
Published at : 29 May 2024 11:21 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट























