एक्सप्लोरर
Elections 2024: 'मैंने अल्पसंख्यकों के खिलाफ एक शब्द नहीं बोला', PM मोदी बोले- किसी को ‘खास नागरिक’ नहीं स्वीकार करेंगे
PM Modi Interview: लोकसभा चुनावों के बीच पीएम नरेंद्र मोदी ने पीटीआई को इंटरव्यू दिया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी केवल आज ही नहीं, बल्कि कभी भी अल्पसंख्यकों के खिलाफ नहीं रही है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंटरव्यू दिया
1/7

प्रधानमंत्री मोदी ने माना कि जिस दिन कांग्रेस का घोषणापत्र जारी किया गया था, उस दिन उन्होंने कहा था कि इस पर मुस्लिम लीग की छाप है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी को उसी दिन मेरी बात का खंडन करना चाहिए था और कहना चाहिए था कि मोदी जी यह सही नहीं है.
2/7

पीएम मोदी ने कहा कि बीजेपी कभी अल्पसंख्यकों के खिलाफ नहीं रही. केवल आज ही नहीं, बल्कि कभी भी नहीं. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस तुष्टीकरण के रास्ते पर चलती है. पीएम मोदी ने कहा, ‘‘वे लोग तुष्टीकरण के रास्ते पर चलते हैं, मैं संतुष्टीकरण के रास्ते पर चलता हूं.
3/7

पीएम से जब पूछा गया कि क्या उन्हें वाकई लगता है कि कांग्रेस सत्ता में आई तो हिंदुओं की संपत्ति को मुसलमानों को दे देगी या केवल यह प्रचार के लिए कही गई बात थी. इस पर मोदी ने कहा कि यह केवल मेरे इस तरह से सोचने का सवाल नहीं है. बिना किसी तर्क के प्रचार करना पाप है. मैंने कभी ऐसा पाप नहीं किया और ना ही करना चाहूंगा.
4/7

पीएम मोदी ने कहा कि बाबा साहब भीमराव आंबेडकर और जवाहरलाल नेहरू समेत भारतीय संविधान के निर्माताओं ने फैसला किया था कि धर्म के आधार पर कोई आरक्षण नहीं होगा.उन्होंने कहा कि अब आप उससे पलट रहे हो. उनका खुलासा करना मेरी जिम्मेदारी है.
5/7

पीएम मोदी ने कहा कि मैंने अल्पसंख्यकों के खिलाफ एक शब्द भी नहीं बोला है. मैं केवल कांग्रेस की वोट बैंक की राजनीति के खिलाफ बोल रहा हूं. क्योंकि, कांग्रेस संविधान के विरुद्ध काम कर रही है, यही बात मैं कहता रहा हूं.
6/7

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मेरी राजनीति ‘सबका साथ सबका विकास’ की है. हम ‘सर्व धर्म समभाव’ में विश्वास रखते हैं. हम सभी को अपने साथ लेकर चलना चाहते हैं. पीएम मोदी ने कहा कि हम किसी को खास नागरिक के तौर पर स्वीकार करने को तैयार नहीं हैं, बल्कि सभी को समान समझते हैं.
7/7

प्रधानमंत्री ने कहा कि एक व्यक्ति, जिसने 13 साल तक एक राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में काम किया और 10 साल प्रधानमंत्री के रूप में सेवा दी और उनकी 100 वर्षीय मां ने अपने अंतिम दिन एक सरकारी अस्पताल में बिताये, ऐसे में उस देश को किसी ब्रांड की जरूरत नहीं है. पीएम ने कहा कि देश समझ सकता है कि मेरा जीवन कुछ अलग है.
Published at : 20 May 2024 09:32 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
दिल्ली NCR


























