एक्सप्लोरर
Lok Sabha Elections 2024: क्या राजा भैया मारने वाले हैं U टर्न? सपा के बाद अब बीजेपी प्रत्याशी के लिए मांग रहे बम-बम वोट
Raja Bhaiya Asking Vote for BJP: वैसे तो इस राजा भैया ने कहा था कि यह किसी को भी चुनाव में समर्थन नहीं देंगे, लेकिन पांचवें चरण के बाद इन्होंने मीडिया में वोटरों से जमकर वोट डालने की अपील की है.
राजा भैया ने भाजपा प्रत्याशी का किया समर्थन
1/6

लोकसभा चुनाव 2024 का सातवां चरण का चुनाव 1 जून को होना है. इस चुनाव में जाना माना नाम सामने आ रहा है और वो नाम है राजा भैया. जी हां! आपने बिल्कुल सही पढ़ा हम बात कर रहे हैं राजा भैया की. वैसे तो इस लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के पहले तक इन्होंने कहा था कि यह किसी को भी समर्थन नहीं देंगे, लेकिन पांचवें चरण के बाद इन्होंने समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार के लिए मीडिया में वोटरों से अपील की है.
2/6

यूपी तक के मुताबिक अब समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार के लिए वोट मांग रहे हैं तो जाहिर सी बात है कि भाजपा के खिलाफ हो ही गए हैं.
Published at : 30 May 2024 01:52 PM (IST)
और देखें























