एक्सप्लोरर
Haryana Elections 2024: पहली लिस्ट, दूसरा दिन और हो गया खेल! कौन हैं वो चार चेहरे, जिन्होंने चुनाव से पहले BJP को उलझा दिया
Haryana Elections 2024: हरियाणा में लंबी जद्दोजहद के बाद बुधवार (चार सितंबर, 2024) को बीजेपी उम्मीदवारों की पहली सूची आई थी, जिसमें कुल 67 प्रत्याशियों के नाम थे.
हरियाणा में विधानसभा चुनाव 2024 के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के कैंडिडेट्स की पहली लिस्ट आई ही थी कि उसके अगले दिन बड़ा खेल हो गया. चुनाव से पहले चार नेताओं ने पार्टी को सियासी भंवर में उलझा दिया. आइए, जानते हैं इन चारों किरदारों के बारे में:
1/9

सावित्री जिंदलः सावित्री जिंदल देश की सबसे अमीर महिला हैं. हरियाणा की पूर्व मंत्री कांग्रेस छोड़कर मार्च के अंत में बीजेपी में आई थीं. उन्होंने गुरुवार (पांच सितंबर, 2024) को बीजेपी से तब बगावत कर दी, जब टिकट कटने के बाद उन्होंने निर्दलीय लड़ने को घोषणा कर दी. उन्होंन हिसार से चुनाव लड़ने की बात कही थी. वह बीजेपी से टिकट चाहती थीं.
2/9

हालांकि, पार्टी ने राज्य के स्वास्थ्य मंत्री और मौजूदा विधायक कमल गुप्ता को टिकट दिया. कुरुक्षेत्र से बीजेपी सांसद नवीन जिंदल की मां ने हिसार में बताया कि चुनाव लड़ने का ऐलान किया. साफ-साफ कहा, "जो समर्थक कहेंगे, वही करूंगी. मेरा चुनाव लड़ना तय है. चुनाव में जरूर लड़ूंगी. ये मेरा आखिरी चुनाव है, जबकि मैं इसके जरिए सेवा करना चाहती हूं."
Published at : 05 Sep 2024 02:12 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
दिल्ली NCR
क्रिकेट
साउथ सिनेमा
























