एक्सप्लोरर
Delhi Election Results 2025: 'राजाजी ऐसी चाल चले कि पार्टी ही खत्म हो गई' अवध ओझा की हार के बाद ऐसे ट्रोल कर रहे लोग
Delhi Election Results: दिल्ली के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के कई बड़े नेताओं को हार मिली है, जिनमें से एक अवध ओझा भी हैं. हार मिलने के बाद सोशल मीडिया पर लोग इन्हेंम खूब ट्रोल कर रहे हैं.
दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर आज यानी 8 फरवरी को वोटिंग जारी है. पूरे 27 साल बाद बीजेपी को इन चुनाव में बहुमत मिलता हुआ नजर आ रहा है. ऐसे में पटपड़गंज सीट से AAP उम्मीदवार अवध ओझा हार के बाद सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं.
1/6

आम आदमी पार्टी के कई दिग्गज नेताओं को इस चुनाव में हार मिली है, जिसमें से एक अवध ओझा भी हैं. पार्टी ने पटपड़गंज सीट से ओझा को उम्मीदवार बनाया था, जहां उन्हें हार मिली है. ऐसे में लोग उनके 'राजा बनने' वाले बयान का खूब मजाक बना रहे हैं.
2/6

अवझ ओझा के इस चुनाव में हारने के बाद सोशल मीडिया पर उनका पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो बता रहे हैं कि राजा कैसे होते हैं. ऐसे में लोग उनके इस बयान को याद कर रहे हैं और इसके मीम्स बना रहे हैं.
3/6

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर Prayag नाम के यूजर ने एक मीम शेयर करते हुए लिखा कि बन गए राजा... इस मीम पर अवध ओझा की फोटो दिखाई दे रही है, जिसमें लिखा है कि माया मिली ना राम...
4/6

Aditya Pratap Singh ने एक्स पर लिखा कि मित्रो ...राजा घोड़े की चाल चलता है, ऐसा चुनाव लड़ो की पार्टी ही खत्म हो जाये, फिर पार्टी दफ़्तर में ही नेता बनने की कोचिंग खोल दो..
5/6

एक दूसरे सोशल मीडिया यूजर ने आप उम्मीदवार की हार पर लिखा कि राजा को हार-जीत से फर्क नहीं पड़ता है. अजय नाम के यूजर ने लिखा कि जब आप को पता हो कि जमानत जब्त होगी फिर भी आप चुनाव लड़े, राजा का व्यक्त्तिव यही होता हैं.
6/6

त्रिपाठी स्पीक्स नाम के एक्स प्लेटफॉर्म से लिखा गया कि अवध की आन ,बान, शान बाहुबली अध्यापक अवध ओझा जी के लिए आप सभी समर्थक प्रार्थना करें.
Published at : 08 Feb 2025 02:33 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
जम्मू और कश्मीर
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड

























